
इजरायली खुफिया एजेंसी मोसाद ने कहा है कि गाजा का आतंकवादी संगठन हमास पूरे यूरोप में एक ऑपरेशनल नेटवर्क बना रहा है। यह खुफिया सेल के जरिए काम कर रहा है। मोसाद ने एक बयान में कहा कि यूरोपियन सिक्योरिटी सर्विस के साथ मिलकर इसने हथियारों का पता लगाया। संदिग्धों को पकड़ा गया और प्लान किए गए हमलों को रोका गया। इसमें बताया कि यूरोपीय सहयोगियों ने इज़राइली और यहूदी समुदायों को निशाना बनाकर की जा रही साज़िशों को नाकाम करने में मदद की। जर्मनी और ऑस्ट्रिया जैसे देशों में मिलकर की गई कार्रवाई के नतीजे में कई संदिग्धों को हिरासत में लिया गया और आम लोगों के खिलाफ ‘कमांड पर’ इस्तेमाल के लिए तैयार किए गए हथियारों के जखीरे को ज़ब्त किया गया।
एजेंसी ने बताया कि जांच के दौरान पिछले साल वियना में एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी। ऑस्ट्रिया की DSN सिक्योरिटी सर्विस ने हथियारों का एक जखीरा ढूंढा जिसमें हैंडगन और विस्फोटक सामान थे और बाद में इसका कनेक्शन मोहम्मद नईम से लगाया – जो हमास के सीनियर पॉलिटिकल ब्यूरो अधिकारी बासेम नईम का बेटा है। बासेम नईम गाज़ा में हमास के एक सीनियर लीडर खलील अल-हया के करीबी हैं।
Home / News / इजरायल को दहलाने वाले हमास का यूरोप के लिए खतरनाक प्लान, टेरर नेटवर्क तैयार, मोसाद का बड़ा खुलासा
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website