
हिंदू अमेरिकन फॉउंडेशन (HAF) ने डंकन की टिप्पणियों की निंदा करते हुए उन्हें “हिंदू-विरोधी और भड़काऊ” बताया है। HAF ने डंकन की टिप्पणियों की रिपोर्ट रिपब्लिकन पार्टी को भेज दी है और घटना की आंतरिक समीक्षा का आग्रह किया है।
डोनाल्ड ट्रंप और उनकी रिपब्लिकन पार्टी, जिसे पिछले साल राष्ट्रपति चुनाव में अमेरिकी हिन्दुओं ने दिल खोलकर वोट किया था, वो भारत और हिंदुओं के भगवान को लेकर विवादित बयान की हर सीमा पार कर रहे हैं। अमेरिका के टेक्सास राज्य में रिपब्लिकन नेता अलेक्जेंडर डंकन ने टेक्सास में बन रहे हनुमान जी की विशालकाय प्रतिमा को लेकर विवादित बयान दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा है कि “हम टेक्सास में एक झूठे हिंदू भगवान की झूठी मूर्ति क्यों लगने दे रहे हैं? हम एक ईसाई राष्ट्र हैं!”
अलेक्जेंडर डंकन रिपब्लिकन पार्टी के नेता हैं और डोनाल्ड ट्रंप के MAGA (Make Amercia Great Again) के समर्थक हैं। वो अमेरिका को ईसाई देश बनते देखना चाहते हैं। अलेक्जेंडर डंकन लगातार मुसलमानों के खिलाफ भी जहर उगल रहे हैं। वो मुसलमानों को अमेरिका से निकालने की मांग कर रहे हैं और अब उन्होंने हनुमान जी की प्रतिमा पर सवाल उठाया है। उनके इस बयान ने अमेरिकी हिंदुओं को नाराज कर दिया है।
Home / News / हनुमान फर्जी भगवान, अमेरिका ईसाई देश… ट्रंप की पार्टी के नेता ने दिया विवादित बयान, मुस्लिमों पर भी उगल चुके हैं जहर
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website