Monday , October 7 2024 3:02 PM
Home / Entertainment / Bollywood / ‘हनुमान’ का स्वर बनेंगे सलमान खान

‘हनुमान’ का स्वर बनेंगे सलमान खान

14
मुंबई: वैसे तो सुपरस्टार सलमान खान इससे पहले अपनी फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ में हनुमान भक्त का किरदार निभा चुके हैं, लेकिन अब वह आगामी एनिमेटेड फिल्म ‘हनुमान द दमदार’ में अपनी आवाज देने वाले हैं।

फीचर फिल्मस, परसेप्ट पिक्चर्स के प्रमुख यूसुफ शेख ने बताया कि हनुमान के स्वर के लिए बच्चों ने एकमत से सलमान खान को अपनी पसंद बताया। शेख ने बताया, ‘‘हनुमान की आवाज के लिए किसी सेलिब्रिटी से सपर्क करने के संबंध में हम कोई फैसला लेते, इससे पहले हमने बच्चों के एक लक्षित समूह का विचार जाना और सभी बच्चों ने एक सुर में सलमान खान को हनुमान की आवाज के लिए सबसे उपयुक्त और पसंदीदा आवाज बताया।’’ उन्होंने बताया, ‘‘इसके बाद निर्देशन और एनिमेशन टीम ने हनुमान की कहानी के क्रम में चरित्र और सलमान के कुछ लोकप्रिय संवादों को मिलाते हुए डिजाइन तैयार किया और सलमान ने जब ये फुटेज देखे तो उन्हें यकीन ही नहीं हुआ कि यह तालमेल इतना प्रभावी हो सकता है।’’ आगामी 2डी एनिमेटेड फिल्म में जावेद अख्तर, रवीना टंडन और कुणाल खेमू भी आवाज देंगे। यह फिल्म सात अक्तूबर को रिलीज होगी।