Friday , October 18 2024 6:57 PM
Home / Sports / गौतम गंभीर के साथ बैठे हार्दिक पंड्या तो कप्तान सूर्या कहां थे? मैदान पर इन 3 प्लेयर्स पर खास फोकस

गौतम गंभीर के साथ बैठे हार्दिक पंड्या तो कप्तान सूर्या कहां थे? मैदान पर इन 3 प्लेयर्स पर खास फोकस


नए मुख्य कोच गौतम गंभीर के नेतृत्व में अपने पहले अभ्यास सत्र में भारतीय क्रिकेटर खासकर टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव और स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या काफी खुश नजर आए। हालांकि, टीम बस में गौती के साथ हार्दिक बैठे थे। इस दौरान वे एक-दूसरे से बात करते नजर आए।
नए मुख्य कोच गौतम गंभीर की देख रेख में भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज से पहले अपने शुरुआती अभ्यास सत्र में मैदान पर उतरी। श्रीलंका पहुंचने से पहले गौतम गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में तमाम सवालों के जवाब दिए थे। हार्दिक पंड्या को कप्तानी नहीं देने को लेकर भी उन्होंने और चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने अपनी बात रखी थी। अब दिग्गज राहुल द्रविड़ की जगह कोच बने गंभीर ने मैदान पर टीम का नेतृत्व किया और अभ्यास सत्र का निरीक्षण किया।
इस दौरान खिलाड़ियों ने हलका अभ्यास किया जिसमें क्षेत्ररक्षण अभ्यास, दौड़ने और गेंद को पकड़ने का अभ्यास शामिल था। इस दौरान टीम के खिलाड़ी टी 20 अंतरराष्ट्रीय टीम के नये कप्तान सूर्यकुमार यादव के साथ बातचीत करते देखे गये। गंभीर ने बल्लेबाजी अभ्यास कर रहे संजू सैमसन के साथ बातचीत करने के बाद मैदान पर हरफनमौला शिवम दुबे के साथ समय बिताया।
भारतीय क्रिकेटरों के लिए यह करीब तीन घंटे का सत्र था और लगभग सभी ने बारी-बारी से नेट्स पर अभ्यास किया। सत्र के बाद खिलाड़ी धीरे-धीरे टीम बस में चढ़े, जहां एक यूट्यूब चैनल ने एक दिलचस्प नजारा कैद किया। खिलाड़ी एक-एक करके बस में चढ़े, लेकिन कोच गंभीर ने आगे की सीट ली और हार्दिक उनके बगल में थे। गंभीर बस के दाहिने विंग में आइल सीट पर बैठे थे, जबकि हार्दिक बाएं विंग में उसी सीट पर बैठे थे। दोनों ही हल्के मूड में लग रहे थे। उन्होंने एक-दूसरे को हंसाया भी, जो एक शानदार टीम माहौल का संकेत था।
अभिषेक नायर गंभीर के ठीक पीछे बैठे थे। वीडियो में सूर्यकुमार यादव की सीट दिखाई नहीं दे रही थी, लेकिन ऐसा लग रहा था कि वह बस के पिछले हिस्से में बैठे थे। बता दें कि विराट कोहली और रोहित शर्मा के अलावा रविंद्र जडेजा इस टीम का हिस्सा थे, लेकिन टी20 विश्व कप में रिटायरमेंट के बाद उनकी सीटें अब टी20 क्रिकेट टीम में परमानेंट खाली हो गई हैं। दूसरी ओर, इस दौरे पर जसप्रीत बुमराह भी नहीं हैं।
भारत के पूर्व हरफनमौला अभिषेक नायर और नीदरलैंड के बल्लेबाज रयान टेन डोशेट श्रीलंका दौरे के लिए गंभीर के कोचिंग स्टाफ का हिस्सा हैं। इन तीनों ने हाल ही में कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) को आईपीएल 2024 खिताब दिलाने के लिए सहयोग किया था। राष्ट्रीय टीम के साथ उनका पहला कार्य 27 जुलाई को टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के साथ शुरू होगा जिसके बाद तीन वनडे मैच होंगे। द्रविड़ के सहयोगी स्टाफ का हिस्सा क्षेत्ररक्षण कोच टी दिलीप टीम के साथ बने हुए है। इसके अतिरिक्त, बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) से जुड़े साईराज बहुतुले इस दौरे में अंतरिम गेंदबाजी कोच के रूप में काम करेंगे।