Wednesday , July 23 2025 4:58 PM
Home / Sports / हरमनप्रीत कौर ने तूफानी शतक से रचा इतिहास, मिथाली राज के खास रिकॉर्ड की भी कर डाली बराबरी

हरमनप्रीत कौर ने तूफानी शतक से रचा इतिहास, मिथाली राज के खास रिकॉर्ड की भी कर डाली बराबरी


भारतीय महिला क्रिकेट टीम और इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम के बीच वनडे सीरीज का निर्णायक मुकाबला खेला जा रहा है। हरमनप्रीत कौर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 80 गेंदों में शतक लगाया।
भारतीय महिला क्रिकेट टीम और इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का निर्णायक मुकाबला रिवरसाइड ग्राउंड में खेला जा रहा है। भारतीय टीम की कप्तान हरमप्रीत कौर ने इस वनडे मैच में इतिहास रच दिया। बता दें कि भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। ऐसे में हरमनप्रीत ने चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 80 गेंद में शतक लगा दिया।
हरमनप्रीत महिला वनडे में भारत के लिए दूसरा सबसे तेज शतक लगाने वाली खिलाड़ी बन गई हैं। यह हरमनप्रीत का 7वां वनडे शतक था। इसी के साथ वनडे में उन्होंने पूर्व भारतीय बल्लेबाज मिथाली राज जितने शतक लगा लिए हैं। भारत के लिए सबसे ज्यादा महिला वनडे में शतक स्मृति मंधाना (11 शतक) ने लगाए हैं।