
भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने के बाद इंग्लैंड के स्टाइलिश बल्लेबाज हैरी ब्रूक अब द हंड्रेड में अपना कमाल दिखा रहे हैं। उनका एक शॉट अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज खत्म होने के साथ ही इंग्लैंड में द हंड्रेड टूर्नामेंट का रोमांच चरम पर है। इंग्लैंड के सभी टॉप के खिलाड़ी इस लीग में खेल रहे हैं। इंग्लैंड के स्टाइलिश बल्लेबाज हैरी ब्रूक भी नॉर्दन सुपरचार्जर्स की कप्तानी कर रहे हैं। ब्रूक की कप्तानी में उनकी टीम बर्मिंघम फोनिक्स को 14 मैच में 36 रन से हराया। टीम की इस जीत में सुपरचार्जर्स के बल्लेबाजों ने कमाल का खेल दिखाया।
बल्लेबाजी में सुपरचार्जर्स के कप्तान हैरी ब्रूक ने भी एक शॉट खेला जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल टिम साउदी के खिलाफ ब्रूक ने विकेट के पीछे एक स्कूप शॉट खेलने की कोशिश की। शॉट तो उनके बैट से कनेक्ट हो गया, लेकिन वह खुद पर नियंत्रण नहीं रख पाए। ऐसे में गेंद हवा लहराते हुए बाउंड्री पार जाकर गिरी तो दूसरी तरफ ब्रूक खुद गुलाटी मारते हुए खुद को जैसे-तैसे संभाले। हालांकि, अच्छा ये रहा कि वह विकेट से नहीं टकराए। इस तरह ब्रूक ने अजीबोगरीब तरीके से 6 रन हासिल किया।
14 गेंद में हैरी ब्रूक की तूफान पारी – वहीं हैरी ब्रूक की बल्लेबाजी की बात करें तो उन्होंने 14 गेंद में नाबाद 31 रनों की पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 2 छक्के और 2 चौके भी लगाए। इसके अलावा टीम के लिए डेविड मलान और जैक क्राउली ने भी कमाल दिखाया। मलान ने 34 गेंद में 58 रनों की पारी खेली। इसके अलावा क्राउली ने 23 गेंद में 45 रन कूटे। टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों के दमदार प्रदर्शन से नॉर्दन सुपरचार्जर्स की टीम निर्धारित 100 गेंद में 5 विकेट पर 193 रन बनाने में सफल रही।
HARRY BROOK !!!!!!!!!!#TheHundred pic.twitter.com/Zd6vXz9pS0
— The Hundred (@thehundred) August 15, 2025
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website