
‘हैरी पॉटर’ फिल्म सीरीज में हरमाइनी ग्रेंजर का किरदार निभाकर फेमस होने वाली हॉलीवुड एक्ट्रेस एमा वॉटसन को लेकर खबर सामने आ रही है। उनपर स्पीड में गाड़ी चलाने के लिए 1.2 लाख का जुर्माना लगा है और 6 महीने के लिए ड्राइविंग पर बैन लगा दिया है। पढ़ें ये रिपोर्ट।
हॉलीवुड एक्ट्रेस और ‘हैरी पॉटर’ की फ्रेंचाइजी में हरमाइनी ग्रेंजर का किरदार निभाकर दिल जीतने वाली एक्ट्रेस एमा वॉटसन को लेकर खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि कथित तौर पर कानूनी सीमा से ज्यादा तेज गाड़ चलाते हुए पकड़े जाने पर 6 महीने के लिए ड्राइविंग पर बैन लगा दिया गया है। ये फैसला बुधवार, 16 जुलाई को इंग्लैंड के वायकोम्ब स्थित हाई वायकोम्ब मजिस्ट्रेट कोर्ट में एक सुनवाई के दौरान सुनाया गया।
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, एमा वॉटसन पर 1,044 पाउंड (1,396 डॉलर, लगभग 1.20 लाख रुपये) का जुर्माना भी लगाया गया।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website