Thursday , January 15 2026 1:27 AM
Home / News / ईरान ने टेके घुटने? ट्रंप का दावा समझौता करना चाहता है शिया देश, प्रदर्शन पर तेहरान संग बैठक करने जा रहा अमेरिका

ईरान ने टेके घुटने? ट्रंप का दावा समझौता करना चाहता है शिया देश, प्रदर्शन पर तेहरान संग बैठक करने जा रहा अमेरिका

 

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया है कि ईरान ने उनसे बातचीत के लिए संपर्क किया है। ट्रंप ने कहा है कि ईरान के नेताओं ने अमेरिका के दबाव से थक जाने की वजह से वार्ता पर जोर दिया है। ट्रंप का यह बयान ऐसे समय आया है, जब ईरान में दो हफ्ते से ज्यादा समय से सरकार विरोधी प्रदर्शन हो रहे हैं। डोनाल्ड ट्रंप ने इन प्रदर्शनों को समर्थन दिया है और ईरान पर सैन्य हमले की धमकी दी है। इससे ईरान में अस्थिरता बढ़ रही है।
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि ईरान के नेताओं ने बातचीत के लिए फोन किया है। वे अमेरिका के साथ वार्ता करना चाहते हैं। मुझे लगता है कि वे अमेरिका से पिटकर थक गए हैं। हम उनसे मिलेंगे, बैठक की व्यवस्था की जा रही है। साथ ही ट्रंप ने यह भी कहा कि बातचीत से पहले कुछ बुरी घटना हुईं तो अमेरिका कार्रवाई कर सकता है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने ईरान के विपक्षी नेताओं के संपर्क में होने की बात भी कही है।
ट्रंप ने बदला अपना रुख! – ईरान में विरोध प्रदर्शन शुरू होने के बाद से डोनाल्ड ट्रंप ने आक्रामक बयानबाजी की है। ट्रंप ने कहा है कि ईरान में प्रदर्शन आजादी के लिए हैं। ऐसे में हम प्रदर्शनकारियों का समर्थन किया है और विरोध को दबाए जाने के खिलाफ ईरान को चेताते हैं। ट्रंप ने कहा है कि वह प्रदर्शनकारियों के समर्थन में ईरान को चोट करेंगे।