Friday , December 13 2024 9:16 PM
Home / Entertainment / Bollywood / जानें क्यों हेट स्टोरी की बोल्ड एक्ट्रैस अपनाने जा रही है बौद्ध धर्म

जानें क्यों हेट स्टोरी की बोल्ड एक्ट्रैस अपनाने जा रही है बौद्ध धर्म

surveen-chawla-1
मुंबई: हेट स्टोरी में बोल्ड सीन देने के बाद बॉलीवुड एक्ट्रैस सुरवीन चावला की पहचान बोल्ड एक्ट्रैस के रूप में जानी जाती है। लेकिन इन दिनों उनकी जिंदगी में एक बड़ा बदलाव आया है। सुरवीन अध्यात्म की ओर मुड़ गई हैं। हालांकि उनका यह भी कहना है, “रिलिजिअस (धार्मिक) होने का मतलब ये नहीं है कि मैं संन्यास लेने जा रही हूं। मैं चाहती हूं कि मैं अपने दिमाग की गुलाम न बनूं। दिमाग आपको दुनिया की सारी ग़लत चीजों फेम, पैसा, भौतिकता से पूरी तरह बांध देना चाहता है। …और हम इन सबके गुलाम हो जाते हैं।” और क्या कहा सुरवीन ने आगे बताया, “मैं चाहती हूं कि इनके साथ रहूं, लेकिन इनकी दासी न बनूं। हमें ऐसे रहना चाहिए कि जब चाहें, ‘विद’ में खुश हो लें और ये नियंत्रण रखें कि ‘विदाउट’ की स्थिति में भी सामान्य रहें। मुझे खुद की समस्याओं की पहचान करना आ गया है। अब मन की मुश्किलों का हल तलाशना है और बेहतरीन इंसान बनना है। इसीलिए मैं बुद्धिज्म का अभ्यास कर रही हूं। इन दिनों चैंटिंग भी कर रही हूं। जापान में एक मेंटर हैं, जिनसे आध्यात्मिकता की राह मिली है। इसके अलावा, ‘पावर ऑफ नाउ’ किताब पढ़ रही हूं, ताकि ज़िंदगी और खुशी का असल मतलब समझ सकूं।”

तीन महीने से योग प्रैक्टिस कर रही हूं…

सुरवीन बताती हैं, “अलार्म की आवाज़ के साथ आंख खुलती है, यही कोई सवेरे आठ बजे। सबसे पहले योग करती हूं। अष्टांग योग प्रमुख है। तीन महीने से योग प्रैक्टिस कर रही हूं।