
जेंडया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर हर किसी को अनफॉलो कर दिया है। यहां तक कि अपने बॉयफ्रेंड टॉम हॉलैंड को भी अनफॉलो कर दिया है। इसको लेकर यूजर्स तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं। कोई कह रहा है कि उनका ब्रेकअप हो गया है तो किसी ने अपकिंग प्रेस टूर ‘Dune’ से इसका कनेक्शन ढूंढ लिया। जेंडया ने जो हालिया पोस्ट शेयर किया था, वो अपकमिंग मूवी ‘चैलेंजर्स’ को लेकर था। वो सोशल मीडिया पर कम एक्टिव हैं। कहा जा रहा है कि वो फैमिली संग क्वालिटी टाइम बिता रही हैं। इससे पहले उन्होंने अक्टूबर में वो लंदन में टॉम संग टाइम स्पेंड करती दिखी थीं।
फिलहाल, Zendaya ने इंस्टाग्राम पर टॉम हॉलैंड सहित सभी को अनफॉलो कर दिया है। फैंस ने जैसे ही ये नोटिस किया, वैसे ही ये चर्चा तेज होने लगी कि आखिर उन्होंने ऐसा क्यों किया है। ये भी कहा जा रहा है कि वो टॉम से सेपरेट हो गई हैं।
‘स्पाइडर मैन’ को-स्टार पिछले पांच साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। ये भी अफवाह उड़ी थी कि दोनों ने सगाई कर ली है। हालांकि, जेंडना ने इन अफवाहों को सिरे से खारिज कर दिया था।
ये भी हो सकती है वजह – जेंडया के इस मूव को अपकमिंग प्रेस टूर ‘ड्यून: पार्ट टू’ से जोड़कर भी देखा जा रहा है। ये मूवी 1 मार्च 2024 को थिएटर्स में रिलीज होने के लिए तैयार है। वहीं, ‘चैलेंजर्स’ 26 मार्च 2024 को रिलीज होगी।
Home / Entertainment / जेंडया और टॉम हॉलैंड का हो गया है ब्रेकअप? एक्ट्रेस के इस कदम ने सभी को चौंकाया!
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website