
मलयालम एक्टर और प्रोड्यूसर बाबूराज पर एक जूनियर कलाकार ने यौन शोषण करने और भद्दी भाषा का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है। एक्ट्रेस ने बताया कि एक्टर ने उन्हें अपने घर फिल्म के रोल पर बात करने के लिए बुलाया था और आराम करने के लिए कमरा भी दिया था।
मलयालम एक्टर और प्रोड्यूसर बाबूराज पर एक जूनियर आर्टिस्ट ने यौन शोषण का आरोप लगाया है। इसके बाद से फिल्म इंडस्ट्री में विवाद छिड़ गया है। महिला का आरोप है कि एक्टर के अलुवा वाले घर पर हुई थी। जहां उसे एक फिल्म में रोल पर चर्चा करने के बहाने बुलाया गया था। उसके मुताबिक, जब वह पहुंची तो देखा वहां सिर्फ बाबूराज और उसका असिस्टेंट ही मौजूद है। जबकि एक्टर ने ये कहा था कि घर पर डायरेक्टर, स्क्रिप्ट राइटर और प्रोडक्शन कंट्रोलर भी मौजूद रहेंगे।
एक्ट्रेस ने बयान में उस खौफनाक मंजर के बारे में बताते हुए दावा किया है कि बाद में बाबूराज उस कमरे में घुसे जहां वह आराम कर रही थीं। इस दौरान उन्होंने भद्दी भाषा का इस्तेमाल किया और उनका यौन शोषण किया। महिला के मुताबिक, ‘जब मैं उसके घर पहुंची तो वहां केवल बाबूराज और उसका असिस्टेंट ही था। उसने मुझे आराम करने के लिए एक कमरा दिया, हालांकि, थोड़ी देर बाद उसने दरवाजा खटखटाया। जब मैंने दरवाजा खोला, तो वह कमरे में घुस गया और दरवाजा बंद कर दिया, कुछ अपशब्दों का इस्तेमाल किया और मुझ पर झपट पड़ा और मेरा यौन शोषण किया। मैंने तब किसी से शिकायत नहीं की क्योंकि वह एक फेमस एक्टर है और मुझे किसी का सपोर्ट भी नहीं मिला था।’
रमेश सिप्पी की ‘शोले’ में इमाम चचा के किरदार से आज भी मशहूर एक्टर एके हंगल की 26 अगस्त को डेथ एनिवर्सरी मनाई जा रही है। इस मौके पर हम आपको उनके बारे में कुछ दिलचस्प बातें बताने जा रहे हैं। ‘मंडे मोटिवेशन’ सेगमेंट में एक्टर का पंडित जवाहरलाल नेहरू के खानदान से रिश्ता जानेंगे। उनकी पहली से लेकर आखिरी फिल्मों के बारे में जानेंगे। साथ ही अमिताभ बच्चन से लिए पैसों और जेल की सजा के बारे में भी बताएंगे।
एके हंगल का पूरा नाम अवतार किशन हंगल था। ‘इतना सन्नाटा क्यों है भाई?’ डायलॉग इन्हीं ने कहा था, जो रातोंरात फेमस हुआ था। एक्टर का निधन साल 2012 में हो गया था। वह उस वक्त 98 साल के थे।
एके हंगल का जन्म 1914 में पाकिस्तान के सियालकोट में हुआ था। पेशावर में उनका बचपन बीता था। वहीं पर इन्होंने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने के लिए थिएटर करना शुरू कर दिया था। इन्होंने टेलर यानी दर्जी की भी नौकरी की थी। वह अपने कपड़े खुद ही डिजाइन करते थे।
मलयालम एक्ट्रेस ने डर के कारण नहीं की थी शिकायत – उन्होंने आगे आरोप लगाया कि फिल्म इंडस्ट्री में इस तरह का दुर्व्यवहार होता रहता है। महिलाओं से अक्सर पूछा जाता है कि क्या वो रोल पाने के लिए कॉम्प्रोमाइज करने के लिए तैयार हैं या नहीं। महिला, जो कि एक्ट्रेस भी है, उसने बताया कि बाबूराज के खिलाफ उनसे डर के कारण फौरन शिकायत भी दर्ज नहीं करवाई। क्योंकि उनको लगा कि ऐसी घटनाओं से पीड़ित महिलाओं का कोई सपोर्ट नहीं करता है। लेकिन बाद में कोच्ची के DCP से बात की, जिन्होंने उनको शिकायत करने की सलाह दी थी। लेकिन इसके बावजूद भी, उन्होंने उस समय कानूनी कार्रवाई नहीं की थी।
Home / Entertainment / Bollywood / ‘वह कमरे में घुसा और मुझे…’ मलयालम एक्टर बाबूराज पर एक्ट्रेस ने लगाया यौन शोषण का आरोप, सुनाई उस रात की कहानी
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website