Tuesday , October 14 2025 11:58 PM
Home / Off- Beat / धूम्रपान छोड़ने के लिए ‘पिंजरे’ में बंद किया सिर, चाबी रहती है पत्नी के पास!

धूम्रपान छोड़ने के लिए ‘पिंजरे’ में बंद किया सिर, चाबी रहती है पत्नी के पास!


सिगरेट छोड़ने का जुगाड़… : कुछ आदतें बड़ी खराब होती हैं। धूम्रपान उन्हीं में से एक है। बहुत से लोग धूम्रपान छोड़ने का प्रण लेते हैं। लेकिन कुछ दिन बाद ही उनका प्रण कमजोर पड़ जाता है। वैसे भी लत उस चिड़िया का नाम है जो छुड़ाए न छूटे! हालांकि, कुछ लोग इन आदतों से छुटकारा पाने के लिए गजब के जुगाड़ भी निकालते हैं। अब इन जनाब को ही देख लीजिए। इन्होंने धूम्रपान से दूरी बनाने के लिए अपने सिर को एक खास तरह के पिंजरे से कवर कर दिया।
ताकि गलती से भी ना करें धूम्रपान! : रिपोर्ट के मुताबिक, तुर्की के Ibrahim Yücel कई वर्षों से धूम्रपान कर रहे थे। लेकिन जब उन्होंने इससे पीछा छुड़ाने का फैसला किया तो उन्हें काफी मुश्किल आई। लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और एक खास तरह के हेलमेट से अपना सिर कवर कर दिया ताकि वह गलती से भी अपने मुंह में सिगरेट ना रख सकें।
बाइकर्स के हेलमेट से मिली प्ररेणा :जानकारी के मुताबिक, इब्राहिम को मोटरबाइक राइडर्स के हेलमेट से इस पिंजरे की प्रेरणा मिली, जिसे उन्होंने खुद 130 फीट कॉपर वायर से बनाया है। हालांकि, इब्राहिम ने इस हेलमेट को थोड़ा हटकर बनाया है। दरअसल, बाइक राइडर्स जब चाहे तब अपने हेलमेट को उतार सकते हैं। लेकिन इब्राहिम को अपना हेलमेट उतारने के लिए चाबी की जरूरत पड़ती है, जो उनके परिवार के पास रहती है।
जब लंग कैंसर से हुई पिता की मौत : इब्राहिम 16 साल की उम्र से रोजना दो पैकेट सिगरेट पीते थे। लेकिन जब फेफड़ों के कैंसर से उनके पिता की मृत्यु हुई तो उन्होंने अपने परिवार और अच्छी सेहत के लिए धूम्रपान से दूरी बनाने का फैसला किया। बता दें, इब्राहिम का हेलमेट किसी चिड़िया के पिंजरे जैसा है जिसे वो खाने-पीने के दौरान ही उतारते हैं। हालांकि, इसे उतारने के लिए उन्हें अपनी पत्नी या बच्चों की मदद लेनी पड़ती है क्योंकि उसकी चाबी उनके पास रहती है।