Wednesday , October 15 2025 3:40 AM
Home / Entertainment / Heart Of Stone Trailer: गैल गैडोट संग एक्शन करती दिखीं आलिया भट्ट, ‘हार्ट ऑफ स्टोन’ का ट्रेलर देख फैंस क्यों खफा!

Heart Of Stone Trailer: गैल गैडोट संग एक्शन करती दिखीं आलिया भट्ट, ‘हार्ट ऑफ स्टोन’ का ट्रेलर देख फैंस क्यों खफा!


आलिया भट्ट फिलहाल साओ पाउलो में अपनी हॉलीवुड फिल्म ‘हार्ट ऑफ स्टोन’ के एक्टर्स गैल गैडोट और जेमी डॉर्नन के साथ हैं। पूरी टीम नेटफ्लिक्स Tudum 2023 इवेंट में अपनी आने वाली फिल्म ‘हार्ट ऑफ स्टोन’ के प्रचार में व्यस्त है। यह आलिया की पहली हॉलीवुड फिल्म है और वह फिल्म में एक खास रोल करती नजर आएंगी। आलिया के फैन्स ही नहीं बल्कि एक्ट्रेस भी इसे लेकर एक्साइटेड हैं। लंबे इंतजार के बाद अब फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है।
ट्रेलर की शुरुआत सोफी ओकोनेडो के साथ होती है जो Gal Gadot से कहती हैं, ‘आप जानती हैं कि आपने किसके लिए साइन अप किया है। कोई दोस्त नहीं, कोई रिश्ता नहीं। हम जो करते हैं वह बहुत जरूरी है। वे चार्टर का हिस्सा हैं और वे दुनिया में शांति बनाए रखने के लिए काम करते हैं।’ एक्शन से भरपूर ट्रेलर में गैल गैडोट उर्फ रेचेल स्टोन को पहाड़ से फिसलते हुए, दुश्मन से बचने के लिए पैराग्लाइडिंग, मोटरसाइकिल का पीछा करते हुए और कुछ स्थितियों में अपने बालों को नीचे करते हुए दिखाया गया है।
‘हार्ट ऑफ़ स्टोन’ ट्रेलर देख आलिया भट्ट के फैंस नाराज – दो मिनट और तैंतालीस सेकंड लंबे ट्रेलर के बाद के हिस्से में, हम Alia Bhatt की एक झलक देखते हैं जो दिल चुराती नजर आती है। उनके किरदार कीया धवन को विलन की भूमिका में देखा गया है और ट्रेलर में राहेल और कीया आमने-सामने होती हैं। ट्रेलर को अपने फैंस के साथ शेयर करते हुए आलिया भट्ट ने उनके लिए सोशल मीडिया पर इसे दिखाया है। लेकिन आलिया की स्क्रीन टाइमिंग को लेकर फैंस भड़के दिखाई दे रहे हैं। उन्हें लग रहा है कि फिल्म में उनका रोल ज्यादा बड़ा नहीं है।
‘हार्ट ऑफ़ स्टोन’ कास्ट – टॉम हार्पर के डायरेक्शन में बनी ‘हार्ट ऑफ़ स्टोन’ में गैल गैडोट, जेमी डॉर्नन और आलिया भट्ट हैं। यह 11 अगस्त को रिलीज होने वाली है। आलिया भट्ट पिछले साल मई में शूटिंग के लिए टीम में शामिल हुई थीं। फिल्म को बड़े पैमाने पर इटली, लंदन, रिक्जेविक और लिस्बन में शूट किया गया है।