Saturday , December 20 2025 11:51 PM
Home / Entertainment / Bollywood / हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र के निधन के 3 दिन बाद किया पहला पोस्ट, बेटियों संग पिता की फोटो, कहा- खालीपन.. जिंदगी भर

हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र के निधन के 3 दिन बाद किया पहला पोस्ट, बेटियों संग पिता की फोटो, कहा- खालीपन.. जिंदगी भर


बॉलीवुड के ही-मैन कहे जाने वाले दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र का सोमवार को निधन हो गया। उनके जाने से फिल्म इंडस्ट्री शोक में डूब गई है और किसी को अब तक यकीन नहीं हो रहा है कि ये सब सच है। धर्मेंद्र अपने पीछे एक हंसता-खेलता परिवार छोड़ गए हैं। इस दुख की घड़ी में बॉलीवुड और मनोरंजन जगत उनके साथ है। इस बीच, उनकी पत्नी हेमा मालिनी का दिल तोड़ने वाला पोस्ट सामने आया है। उन्होंने पति के निधन के 3 दिन बाद ऐसा दिल कचोटने वाला पोस्ट किया है जिसे देख किसी का भी सीना तड़प उठे। धर्मेंद्र के चौथी के दिन हेमा का ये पोस्ट आया है। गुरुवार को ही एक्टर की प्रेयर मीट भी रखी गई है।
हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र के निधन के बाद पहला पोस्ट किया है और उन्हें श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘धरम जी, मेरे लिए वो बहुत कुछ थे। एक प्यारे पति, हमारी दो बेटियों, ईशा और अहाना के लाडले पिता, दोस्त, दार्शनिक, मार्गदर्शक, कवि, हर मुश्किल घड़ी में मेरे लिए सबसे जरूरी इंसान – दरअसल, वो मेरे लिए सब कुछ थे! और हमेशा अच्छे-बुरे वक्त में मेरे साथ रहे हैं। अपने सहज, मिलनसार व्यवहार से, और हमेशा सभी के प्रति स्नेह और रुचि दिखाते हुए, उन्होंने मेरे परिवार के सभी सदस्यों को अपना बना लिया था।’