Thursday , March 13 2025 1:09 PM
Home / Off- Beat / यहां गेंद चुरा ले जाती हैं लोमड़ियां, गोल्फ क्लब हुआ परेशान (Video viral)

If your ball has mysteriously disappeared over the past month.........we think we know why! 🦊

Posted by Springfield Country Club on Friday, August 17, 2018

यहां गेंद चुरा ले जाती हैं लोमड़ियां, गोल्फ क्लब हुआ परेशान (Video viral)


न्यूयार्कः अमरीका का एक गोल्फ क्लब लोमड़ियों द्वारा गेंद चुराने से परेशान हो गया है। मैसाचुसेट्स में Springfield Country Club में गोल्फर हैंक डॉनी गोल्फ का मजा ले रहे थे। इस दौरान इंसान के साथ-साथ लोमड़ियां भी दर्शक बनी हुईं थीं ।
जैसे ही हैंक ने गोल्फ स्टिक से गेंद को दूर फेंका, मैच देख रही एक लोमड़ी उनकी गेंद के पास गई और उसे लेकर भाग गई। बताया जा रहा है कि ये लोमड़ियां काफी समय से ऐसा ही कर रही हैं, जब भी कोई गोल्फर अपनी गेंद फेंकता है मैच देख रही लोमड़ियां गेंद लेकर भाग जाती हैं। कंट्री क्लब ने इससे जुड़ा एक वीडियो फेसबुक पर शेयर किया है।