Wednesday , October 15 2025 12:32 AM
Home / Entertainment / Bollywood / इधर तापसी पन्‍नू की शादी और संगीत का वीडियो वायरल, उधर एक्‍ट्रेस बोलीं- अब जिंदगी के हर पल का आनंद लेना है

इधर तापसी पन्‍नू की शादी और संगीत का वीडियो वायरल, उधर एक्‍ट्रेस बोलीं- अब जिंदगी के हर पल का आनंद लेना है


तापसी पन्नू की शादी हो चुकी है। उन्‍होंने होली से ठीक पहले 23 मार्च को बॉयफ्रेंड मैथ‍ियास बो से गुपचुप शादी कर ली। अब तक इस शादी को लेकर सिर्फ चर्चाओं का दौर था, लेकिन बुधवार को शादी समारोह से लेकर संगीत सेरेमनी तक के वीडियोज सामने आ गए हैं। सोशल मीडिया पर ये वीडियोज वायरल हो रहे हैं। तापसी और मैथ‍ियास ने उदयपुर में परिवार और बेहद करीबी दोस्‍तों के बीच शादी की। हालांकि, अभी तक तापसी ने शादी को लेकर कोई सार्वजनिक ऐलान नहीं किया है। लेकिन उनका नया इंटरव्‍यू जरूर आ गया है, जिसमें वह यह कह रही हैं कि जीवन के इस मोड़ पर अब वह काम के अलावा भी अपनी लाइफ को एंजॉय कर रही हैं।
तापसी पन्‍नू ने ‘Elle’ को यह इंटरव्यू दिया है। हालांक, इसमें भी उन्‍होंने शादी को लेकर सीधे तौर पर कोई बात नहीं की है। बीते साल शाहरुख खान के साथ ‘डंकी’ में नजर आईं तापसी कहती हैं, ‘मुझे लगता है मेरी प्रोफेशनल चॉइस काफी हद तक मेरे टाइम वैल्यू से प्रेरित है। मैं हमेशा यही ध्‍यान रखती हूं कि मैं जिस भी प्रोजेक्ट को साइन कर रही हूं, वो मेरे समय के लिए सही है या नहीं। मैं काम के अलावा भी अपनी लाइफ एंजॉय करना चाहती हूं।’
टॉप पर पहुंचने की होड़ में नहीं उलझना चाहतीं तापसी – ‘पिंक’ से ‘थप्‍पड़’ और ‘हसीन दिलरुबा’ जैसी फिल्‍मों में अपना दम दिखाने वाली तापसी आगे कहती हैं, ‘मैं अब से कई साल तक अपनी फिल्मोग्राफी को संजोकर रखना चाहूंगी। इसलिए मैं किसी भी ऐसी चीज में अपना समय बर्बाद नहीं करना चाहती, जिससे मेरी कोई अच्छी याद ना बने। आपके आस-पास हमेशा ऐसे लोग होते हैं, जिनके पास आपसे कम या ज्यादा हैं, लेकिन टॉप पर पहुंचने की होड़ में हम भूल जाते हैं कि कोई भी टॉप पर नहीं है।’