Tuesday , July 1 2025 11:52 AM
Home / News / आतंकी हमले को लेकर ब्रिटेन के परमाणु स्‍टेशनों व हवाई अड्डों पर हाई अलर्ट

आतंकी हमले को लेकर ब्रिटेन के परमाणु स्‍टेशनों व हवाई अड्डों पर हाई अलर्ट


लंदन: ब्रिटेन के परमाणु उर्जा स्टेशनों और हवाईअड्डों को संभावित आतंकवादी हमलों से निपटने के लिए तैयार रहने का निर्देश दिया गया है। दरअसल, यह आशंका जताई गई है कि उनके कंप्यूटरों को हैकर निशाना बना सकते हैं। एक मीडिया रिपोर्ट में यह दावा किया गया है।

‘द संडे टेलीग्राफ’ की खबर के मुताबिक सुरक्षा सेवाओं ने पिछले 24 घंटों में कई अलर्ट जारी किए हैं। उन्होंने चेतावनी दी है कि आतंकवादी सुरक्षा जांच को धता बताने के तरीके विकसित किए होंगे। खुफिया एजेंसियों का मानना है कि आईएसआईएस और अन्य आतंकी संगठनों ने मोबाइल फोन और लैपटॉप में बम लगाने के एेसे तरीके इजाद किए होंगे जो हवाईअड्डा सुरक्षा जांच तरीकों को भी चकमा दे सकते हों। समझा जाता है कि इसी खुफिया जानकारी के चलते अमेरिका और ब्रिटेन ने लैपटॉप और भारी मात्रा में इलेक्ट्रानिक उपकरण लेकर हवाई यात्रा करने वाले कई देशों के यात्रियों को प्रतिबंधित किया होगा।