
कंसास: शानी मिशन नॉर्थ के छात्र टाइलर रुजिख ने अमरीका के कंसास राज्य में गवर्नर पद के लिए रिपब्लिकन पार्टी की दावेदारी के लिए प्रचार अभियान शुरु कर दिया है। उल्लेखनीय है कि वे गवर्नर पद की दावेदारी करने वाले दूसरे हाईस्कूल छात्र हैं और कंसास में गवर्नर बनने के लिए किसी न्यूनतम उम्र की पात्रता का प्रावधान नहीं है।
जब टाइलर रुचिख की इतिहास की अध्यापिका को इस बारे में पता चला तो उन्होंने समूची कक्षा को प्रचार तेज करने का संदेश दिया। रुजिख ने कहा ‘ उन्हें पता है कि क्षमताएं क्या हैं और वे इसे मात्र एक छात्र नहीं वरन व्यक्ति के तौर पर जानते हैं। उन्होंने अपनी कक्षा में बिना किसी तैयारी के भाषण दिया। रुजिख अगले सप्ताह 17 वर्ष के हो जाएंगे। उन्होंने इसी सप्ताह अपनी प्रचार कमेटी बना ली और वे वर्ष 2018 में गवर्नर पद का रिपब्लिकन पार्टी की ओर से नामांकन हासिल करने का इरादा रखते हैं।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website