लॉस एंजिलिस: अमेरिका के राष्ट्रपति पद के चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवारी की दावेदारी हासिल करने के लिए आवश्यक डेलिगेट का समर्थन प्राप्त कर हिलेरी क्लिंटन देश के किसी प्रमुख राजनीतिक पार्टी की पहली महिला उम्मीदवार बनकर इतिहास रचने के कगार पर हैं। उम्मीदवारी की दावेदारी पाने की दौड़ में अपने पहले प्रयास में बराक आेबामा से हारने के बाद पार्टी की संभावित उम्मीदवार बनने में हिलेरी को आठ साल का वक्त लगा।
अमेरिका के पहले अश्वेत राष्ट्रपति की वास्तविक उत्तराधिकारी के तौर पर बागडोर संभालने के लिए इस बार अपने अभियान में हिलेरी ने आश्चर्यजनक रूप से वरमोंट के सीनेटर बर्नी सैंडर्स से मिल रही मजबूत चुनौती की रफ्तार को रोक दिया। सप्ताहांत में प्यूर्टोरिको में निर्णायक जीत के बाद आखिरी पलों में सुपरडेलिगेट से समर्थन हासिल करने के बाद पूर्व विदेश मंत्री, न्यूयार्क की सीनेटर एवं प्रथम महिला रहीं हिलेरी को सोमवार को डेमोक्रेटिक पार्टी का संभावित उम्मीदवार बनने के लिए 2,383 डेलिगेट के समर्थन की जरूरत होगी। एसोसिएटेड प्रेस के आंकड़े के मुताबिक, प्राइमरी और कॉकस में हिलेरी के पास 1,812 डेलिगेट का समर्थन हासिल है। उन्हें 571 सुपरडेलिगेट का भी समर्थन प्राप्त है।