
अलोक गुप्ता, माउंट माउंगानुई | कैवेम हॉज ने सूत्रधार की भूमिका अच्छी तरह से निभाते हुए अपना दूसरा टेस्ट शतक बनाया जिससे वेस्टइंडीज की टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे और अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच के तीसरे दिन शनिवार को यहां फॉलोऑन बचाने में सफल रही।
तीसरे दिन का खेल समाप्त होने के समय हॉज 109 रन पर खेल रहे थे। उनके साथ दूसरे छोर पर एंडरसन फिलिप 12 रन बनाकर खेल रहे हैं। वेस्टइंडीज ने अपनी पहली पारी में छह विकेट पर 381 रन बनाए हैं और वह न्यूजीलैंड से अभी 194 रन पीछे है। न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी आठ विकेट पर 575 रन बनाकर समाप्त घोषित की थी।
वेस्टइंडीज का फॉलोऑन बचाना इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि पहले टेस्ट मैच में शतक बनाने वाले शाई होप बल्लेबाजी करने के लिए नहीं उतर पाए। वह अज्ञात बीमारी के कारण मैदान से बाहर हैं।
इन दोनों टीम के बीच पहला टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था जबकि न्यूजीलैंड ने दूसरे टेस्ट में नौ विकेट से जीत हासिल करके तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 से बढ़त बना रखी है।
हॉज ने जुलाई 2024 में ट्रेंटब्रिज में इंग्लैंड के खिलाफ 120 रन बनाए थे, लेकिन उसके बाद वह शनिवार को बे ओवल में खेली गई पारी तक 16 पारियों में केवल एक बार 50 रन का आंकड़ा पार कर पाए थे।
उन्होंने साढ़े तीन घंटे बल्लेबाजी की और माइकल रे की गेंद को पुल करके 224 गेंदों में शतक पूरा किया। उन्होंने अब तक अपनी पारी में 14 चौके लगाए हैं।
वेस्टइंडीज ने सुबह अपनी पारी बिना किसी नुकसान के 110 रन से आगे बढ़ाई लेकिन उसने दूसरे ओवर में ही जॉन कैंपबेल (45) का विकेट गंवा दिया। उस समय वेस्टइंडीज अपने स्कोर में केवल एक रन जोड़ पाया था। जैकब डफी (79 रन देकर दो विकेट) ने उन्हें कैच आउट कराने के बाद दूसरे सलामी बल्लेबाज ब्रैंडन किंग (63) को बोल्ड किया।
हॉज ने इसके बाद टेविन इमलाच (27) के साथ 66, एलिक अथानाजे (45) के साथ 61 और जस्टिन ग्रीव्स (43) के साथ 81 रन की तीन महत्वपूर्ण साझेदारियां की।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website