Sunday , August 3 2025 10:39 AM
Home / Lifestyle / खूब मचाएं होली पर हुड़दंग, आपके बाल नहीं होंगे रूखे और बेजान

खूब मचाएं होली पर हुड़दंग, आपके बाल नहीं होंगे रूखे और बेजान

होली के दिन रंगों से खेलना अच्छा लगता है, लेकिन इस चक्कर में बालों की बैंड बज जाती है। शैम्पू और कंडीशनर के बाद भी स्कैल्प से होली का रंग नहीं निकलता है। नतीजा, डैंड्रफ, खुजली और हेयर फॉल। जब बाल पहले से ही बहुत हल्के और ड्राई हो, तो ये रिस्क कोई नहीं लेना चाहता है। अक्सर इसी के चलते लोग
होली खेलने से बचते हैं। : यदि होली आपका पसंदीदा त्योहार है, तो सेलिब्रेट करें, साथ में अपने बालों का भी ध्यान रखें। हर किसी को होली की मस्ती नहीं पसंद है। दरअसल कुछ एक लोग सीमाओं को लांघने का प्रयास करते हैं। होली खेलें, लेकिन मर्यादा में। और इस सेलेब्रेशन में थोड़ा-बहुत रंग तो बालों में भी लग जाता है।
ऐसे में आप कुछ टिप्स और ट्रिक्स अपना सकते हैं, जो बालों को होली कलर्स से बचा सकते हैं। यहां हम बालों की देखभाल के लिए आपको प्री-होली और पोस्ट होली टिप्स दोनों बता रहे हैं। अपनी दैनिक दिनचर्या में थोड़ा समय बालों के लियर भी निकालें। आखिर होली के रंगों से होने वाले साइड इफेक्ट्स से इन्हें भी तो बचना है (Hair Care Tips For Holi)।
हेयर ऑयल : होली से एक रात पहले बालों की अच्छे से चम्पी करें। यह स्कैल्प को भीतर तक नमी प्रदान करेगा और उन्हें मुलायम बनाए रखेगा। ऑयल होली कलर्स से काफी हद आपके बालों की रक्षा करता है। यदि आप स्कैल्प बहुत ड्राई है तो अगले दिन होली खेलने से पहले भी आप हेयर ऑयल लगा सकते हैं।
ग्लिसरीन : यदि आपको हेयर ऑयल की गंध से दिक्कत है तो ग्लिसरीन लगा सकते हैं। इसे नींबू के साथ मिलाकर लगाने से डैंड्रफ काम होगा और बालों में नामु बानी रहेगी। ध्यान रहे कि ग्लिसरीन 99% नैचरल होनी चाहिए।
पेट्रोलियम जेली : होली कलर्स से बचने का सबसे सरल और अचूक तरीका है पेट्रोलियम जेली। इसकी मोटी परत बालों पर केमिकल का असर नहीं होने देती है। इसे होली खेलने से पहले लगाएं। ख्याल रहे कि इसे आपको केवल स्कैल्प और स्प्लिट एंड्स (split ends) में लगाना है।
हेयर रैपर : बालों को कवर करने के लिए हेयर रैपर का इस्तेमाल कर सकते हैं। आप चाहें तो शॉवर कैप भी लगा सकते हैं। यदि आपको लगता है कि इससे भी बात नहीं बनेगी तो कैप, हैट या फिर बालों में स्कार्फ बांधकर रखें। यह आपको बालों को होली कलर से बचकर रखेगा।
हेयर केयर टिप्स: पोस्ट होली : बालों को ब्रश करें: सबसे पहले बालों को ब्रश करना। यह स्कैल्प से ड्राई कलर्स को निकालने में मदद करता है। बालों को पहले हाथों से सुलझा लें, क्योंकि गीले बालों पर ब्रश करने से ये टूटते हैं।
बेसन-दही हेयर पैक: बेसन और दही को मिलाकर हेयर पैक तैयार करें। इस पैक को कम से कम बालों में 20 मिनट तक रखें। यह होली कलर से होने वाले केमिकल का असर कम करते हैं। आपको बता दें कि बेसन, स्कैल्प को साफ करता है और दही कंडीशनर का काम करता है। इसमें चुटकी भर हल्दी डाल देंगे तो आप स्कैल्प को बैक्टीरिया से दूर रख सकते हैं।
अंडे की जर्दी : हेयर पैक के बाद सिर को साफ से पानी से धो लें। अब बालों पर एग योक यानी अंडे की जर्दी को फेंटकर लगाएं। इसमें 2 बूंद सिरका या नींबू मिलाकर लगा सकते हैं। दरअसल होली के कलर्स बालों को अंदर तक मैसेज कर देते हैं। इसे रोकने के लिए अंडे की जर्दी एक बेहतर विकल्प होगा। अंडे की जर्दी में बायोटिन और बी12 पाया जाता है, और ये बालों के लिए सबसे जरूरी पोषक तत्व हैं।
एलोवेरा : जिन्हें बालों में अंडा लगाना पसंद नहीं है, वे बालों में एलोवेरा लगा सकते हैं। इसमें भरपूर मात्रा में विटामिन-ए, बी 12, सी और ई पाया जाता है। जो स्कैल्प को मजबूत बनाने में मदद करता है। होली कलर्स में कई तरह के हार्मफुल केमिकल होते हैं, जो बालों को क्षति पहुंचाते हैं। इससे बचने के लिए आप हेड वॉश करने के बाद एलोवेरा लगाएं।
कुछ जरूरी टिप्स : -होली खेलने के बाद बालों पर शैम्पू या कंडीशनर न करें। इससे कलर्स नहीं निकलेगा, बल्कि बाल ड्राई हो सकते हैं।
-ज्यादा शैम्पू इस्तेमाल करने से हेयर फॉल भी हो सकता है।
-कलर्स निकालने के लिए घरेलू तरीके ज्यादा सुरक्षित रहेंगे। अगले दिन बालों की चंपी करना ना भूलें।
– कलर्स निकालने के लिए बालों में हिना लगा सकते हैं। ध्यान रहे इसे 45 मिनट से ज्यादा न रखें।