
लॉस एंजिलिस: नए वर्ष की सुबह मशहूर ‘हॉलीवुड’ साइन को शरारती तत्व ने बदल कर ‘हॉलीवीड’ कर दिया। हॉलीवुड रिपोर्टर के अनुसार, नए साल पर शरारत करने के उद्देश्य से एक व्यक्ति सांता मोनिका पर्वत के हालीवुड हिल्स इलाके में माउंट ली पर चढ़ गया। उसने तिरपालों का इस्तेमाल करके हॉलीवुड के साइन में दो ‘आे’ अक्षरों को ‘ई’ अक्षरों में बदल दिया।
लॉस एंजिलिस पुलिस विभाग (एलएपीडी) ने कहा कि यह घटना निगरानी कैमरों में कैद हो गई है और वह मामले की जांच कर रहे हैं। वर्ष 1923 में बना ‘हॉलीवुड’ का साइन पहली बार एक जनवरी 1976 में बदलकर ‘हॉलीवीड’ किया गया था। तब कैलिफोर्निया स्टेट यूनिवर्सिटी, नार्थरिज के एक छात्र ने इसके कुछ अक्षरों पर पर्दा टांग दिया था।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website