लॉस एंजलिस: हॉलीवुड में बड़ी-बड़ी फिल्मों को डायरैक्ट कर चुके पॉल फेग बॉलीवुड के किंग यानी शाहरुख खान के साथ एक फिल्म बनाना चाहते हैं। पॉल ने बताया कि उनकी पत्नी लॉरी, किंग खान की बहुत बड़ी फैन हैं।
पॉल ने कहा, ‘मुझे शाहरुख के साथ फिल्म करने में बहुत खुशी मिलेगी। मेरी पत्नी इससे बहुत खुश होंगी। ‘ मई में जब शाहरुख ने एप्पल के सीईओ टिम कुक के लिए अपने घर में पार्टी रखी थी तो लॉरी ने ट्वीट किया था, ‘शाहरुख मैं आशा करती हूं कि किसी दिन आप पॉल को भी मन्नत में निमंत्रण देंगे।’ इसके बाद शाहरुख ने ट्वीट कर पॉल और उनकी पत्नी को खाने पर बुलाया था।
हाल ही में भारत में ‘घोस्टबस्टर्स’ के प्रमोशन के दौरान पॉल ने अपनी पत्नी की फेवरेट मूवी ‘ओम शांति ओम’ के बारे में बात की थी। यहां तक कि ‘घोस्टबस्टर्स’ की लीडिंग लेडी मेलीसा मैक्कार्थी ने भी भारत की जमकर तारीफ की थी और कहा था, ‘मैंने बॉलीवुड देखा, वो बहुत ही शानदार है।’