Thursday , December 12 2024 2:50 PM
Home / Entertainment / Bollywood / बॉलीवुड की तीनों फिल्मों पर एक हॉलीवुड फिल्म पड़ी भारी

बॉलीवुड की तीनों फिल्मों पर एक हॉलीवुड फिल्म पड़ी भारी

5image_1

मुंबई: इस सप्ताह बॉक्स-ऑफिस पर तीन हिन्दी और एक हॉलीवुड फिल्म हाल ही में रिलीज हुई है। लेकिन पहले दिन बॉलीवुड की तीनों फिल्मों पर हॉलीवुड की ‘एंग्री बर्ड्स’ भारी पड़ी है।

बता दें कि बॉलीवुड की तीन फिल्में ‘वेटिंग’, ‘वीरप्पन’, ‘फोबिया’ रिलीज हुई है। ये फिल्में कुछ खास धमाल नही कर पाई। जहां हॉलीवुड फिल्म ‘एंग्री बर्ड्स’ पहले दिन 2.16 करोड़ की कमाई करने में कामयाब रही। वहीं फिल्म ‘वीरप्पन’ ने पहले दिन 1.77 करोड़ की कमाई की है। जबकि ‘वेटिंग’ और ‘फोबिया’ ने 20-20 लाख की कमाई पहले दिन की है।