6 जनवरी की सुबह एक बड़ी दुखभरी खबर मिली। हॉलीवुड स्टार क्रिश्चियन ओलिवर और उनकी दो बेटियों की प्लेन क्रैश में मौत हो गई। प्लेन कैरेबियन सागर में गोद में जा समाया। इस हृदय विदारक घटना ने फैंस का दिल दहला दिया है। परिवार का भी बुरा हाल है। स्थानीय पुलिस ने बताया कि क्रिश्चियन ओलिवर का प्लेन उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही कैरेबियन सागर में जा गिरा।
रॉयल सेंट विंसेंट और ग्रेनेडाइंस पुलिस फोर्स ने गुरुवार को जारी किए अपने बयान में कहा कि बड़े पर्दे पर जॉर्ज क्लूनी के साथ ‘द गुड जर्मन’ और 2008 में आई एक्शन-कॉमेडी ‘स्पीड रेसर’ में नजर आए Christian Oliver की प्राइवेट और एक इंजन वाले प्लेन में मौत हो गई। इस हादसे का दिल दहलाने वाला वीडियो सामने आया है।
प्लेन के गिरते ही गोताखोरों और मछुआरों ने लगाई छलांग – प्लेन के समंदर में गिरते ही तुरंत ही मछुआरे और गोताखोरों ने भी छलांग लगा दी और एक्टर व उनकी दोनों बेटियों के लिए सर्च अभियान शुरू कर दिया। क्रिश्चियन ओलिवर और दोनों बेटियों को बाहर निकाल लिया गया, पर उनकी मौत हो चुकी थी। क्रिश्चियन ओलिवर की एक बेटी 10 साल की थी, जिसका नाम मदिता था, और दूसरी बेटी 12 साल की थी। उसका नाम एनिक था। इस घटना में पायलट की भी मौत हो गई।
Home / Entertainment / हॉलीवुड स्टार क्रिश्चियन ओलिवर की दो बेटियों संग प्लेन क्रैश में मौत, सामने आया दिल दहला देने वाला वीडियो