Thursday , December 12 2024 11:25 AM
Home / Entertainment / हॉलीवुड स्टार जॉनी डेप ने की पत्नी से मारपीट, कोर्ट पहुंचा मामला

हॉलीवुड स्टार जॉनी डेप ने की पत्नी से मारपीट, कोर्ट पहुंचा मामला

wife-3

लॉस एंजलिस: हॉलीवुड स्टार जॉनी डेप की पत्नी एंबर हर्ड ने डिवोर्स एप्लीकेशन फाइल कर दी है। जॉनी डेप ‘पाइरेट्स ऑफ कैरिबियन’ फिल्म के फेमस स्टार है। इनकी शादी पिछले साल फरवरी में हुई थी। एंबर हर्ड ने कोर्ट को बताया कि 52 साल के डेप अकसर उनसे मारपीट करते हैं। एंबर के चेहरे पर मारपीट के वजह से आए काले निशान साफ देखे गए। यही इस बात का सबूत है कि उनके पत्ति उनको कितनी मारते है। इस पर कोर्ट ने डेप से कहा कि वह एंबर से 100 कदम दूर रहें। इसी दौरान एंबर ने कोर्ट के सामने कुछ फोटोग्राफ्स भी पेश किए। इनमें उनके चेहरे पर पिटाई की वजह से आए निशान देखे जा सकते हैं। हर्ड ने बताया कि प ने पिछले शनिवार को उनसे जमकर मारपीट की थी।

सच बोलने की शपथ लेने के बाद उन्होंने कहा, “हमारी पूरी रिलेशनशिप के दौरान जॉनी ने मुझे वर्बली और फिजीकली टॉर्चर किया। वो ड्रग्स और शराब का नशा करते हैं।” आप को बता दें कि उन्होंने आरोप लगाया कि पिटाई के बाद एक्टर ने उनको चुप रहने के लिए पैसा भी ऑफर किया था। लेकिन उन्होंने तलाक के लिए एप्लीकेशन फाइल कर दी। इस मामले की अगली सुनवाई 17 जून को होगी। इस मामले की सुनवाई बंद कमरे में हुई। डेप के वकील ने कोर्ट के ऑर्डर पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। खबरों के अनुसार शादी के तीन महीने बाद ही दोनों के रिश्ता खराब हो गया था।