Wednesday , August 6 2025 9:25 PM
Home / Entertainment / शाहरुख खान के रंग में रंगे हॉलीवुड के फेमस सिंगर Ed Sheeran, सिग्नेचर पोज के बाद SRK ने खूब लुटाया प्यार

शाहरुख खान के रंग में रंगे हॉलीवुड के फेमस सिंगर Ed Sheeran, सिग्नेचर पोज के बाद SRK ने खूब लुटाया प्यार


इस बात में कोई दोराय नहीं है कि शाहरुख खान देश में ही नहीं, पूरी दुनिया में फेमस हैं। वो वर्ल्ड फेमस एक्टर हैं, जिनकी जिंदादिली और खुशमिजाजी का हर कोई कायल है। हाल ही में हॉलीवुड सिंगर एड शीरन इंडिया आए तो वो भी SRK से मिले बिना नहीं रह पाए। यहां तक कि उन्होंने शाहरुख के साथ उनका सिग्नेचर स्टेप भी किया, जिसका वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है।
अमेरिकन सिंगर और सॉन्ग राइटर Ed Sheeran भारत में कॉन्सर्ट करेंगे। ये इंडिया में उनका तीसरा कॉन्सर्ट है, जोकि 16 मार्च को मुंबई के महालक्ष्मी रेस कोर्स ग्राउंड्स में आयोजित होगा। इससे पहले वो मुंबई में काफी इंजॉय कर रहे हैं। उन्हें आयुष्मान खुराना और सिंगर अरमान मलिक के साथ देखा गया। इसके बाद वो फिल्ममेकर फराह खान के घर पहुंचे।