
पालतू कुत्ते घर के लिए काफी सेफ माने जाते हैं। पेट डॉग का मालिक और उनके बच्चों के लिए प्यार के कई किस्से भी वायरल होते रहते हैं लेकिन ब्राजील में एक पालतू कु्ते के मालिक के साथ प्यार का दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। यहां के बाहिया शहर में ऐसी घटना भी सामने आई है जिसे सुनने के बाद लोग छोटे बच्चों को पालतू कुत्तों के साथ छोड़ने से डरने लगेंगे। यहां दो कुत्तों ने मिलकर अपने मालिक की नवजात जुड़वां बच्चियों को मार डाला।
मीडिया रिपोर्ट मुताबिक 23 जून को जुड़वां बहनों ऐना और अनालू का 23 जून को जन्म हुआ था। इन दोनों की मां एलेना नोवाइस (29) के पास लैब्राडोर और अमेरिकन फॉक्सहाउंड नस्ल के दो कुत्ते हैं। एलेना ने बताया कि अमेरिकन फॉक्सहाउंड नस्ल वाला उनका कुत्ता काफी खुशमिजाज था लेकिन दोनों बच्चियों के घर आने के बाद से ही उसका व्यवहार कुछ बदला हुआ नज़र आ रहा था। वो लगातार बच्चियों की जगह उसे प्यार करने या उसे गोद में लेने की जिद करता रहता था। एलेना ने बताया कि शुरुआत में उन्हें ये सब सामान्य लगा क्योंकि ऐसा अक्सर होता है।
लेकिन बीते दिनों वे दोनों बच्चियों को बेडरूम छोड़कर घर के दूसरे हिस्से में कुछ काम कर रहीं थीं तभी उन्हें बच्चियों के रोने की आवाज़ सुनाई दी। जब तक एलेना पहुंची उनके कुत्ते ने दोनों बच्चियों को बुरी तरह जख्मी कर दिया था। डॉक्टर के मुताबिक कुत्ते में छोटी बच्चियों के पेट को पूरी तरह फाड़ दिया था जिसके चलते उन्हें बचाया नहीं जा सका। एलेना के परिवार के अन्य सदस्यों ने बताया कि दोनों ही कुत्ते काफी मिलनसार थे लेकिन एलेना की अटेंशन न मिलने के चलते उन्हें बच्चों से जलन होने लगी थी।पुलिस ने छानबीन में पाया है कि घर में मौजूद दूसरे कुत्ते ने बच्चियों पर हमला नहीं किया था बल्कि उन्हें बचाने की कोशिश भी की थी।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website