Tuesday , July 1 2025 2:50 PM
Home / Lifestyle / होममेड फेशियल: घर पर ही पाएं पार्लर जैसा निखार

होममेड फेशियल: घर पर ही पाएं पार्लर जैसा निखार


होममेड फेशियल: घर पर ही पाएं पार्लर जैसा निखार
बहुत सी महिलाएं हैं जो पार्लर जाकर फेशियल करवाना पसंद करती हैं। मगर पैसे बचाने के चक्कर में वे कई बार पार्लर जाने से कतराती हैं या फिर 2-3 महीने में एक बार जाना ही ठीक समझती हैं। मगर जैसा कि आप जानते हैं कि सर्दियों में हमारी स्किन को और भी देखभाल की जरुरत होती है, ऐसे में जरुरी है समय-समय पर चेहरे की क्लीसिंग या फिर फेशियल करवाया जाए। ताकि सर्दियों में आपको अपनी खूबसूरत त्वचा के साथ किसी तरह का समझौता न करने पड़े। तो चलिए आज आपको बताते हैं घर पर ही फेशियल करने के कुछ आसान टिप्स के बारे में विस्तार से…
क्‍लींजिंग- नींबू, शहद और रोज वॉटर
जब बात फेशियल की आती है तो उसका सबसे पहला स्टेप होता है क्लीजिंग। चेहरे की क्लीसिंग करने से त्वचा पर मौजूद डेड स्किन सेल्स रिमूव होते हैं। जिस वजह से आपकी त्वचा क्लीन एंड ग्लोइंग नजर आती है। घर पर स्किन क्लींजिंग के लिए आपको 3 चीजों की जरुरत पड़ेगी। जैसे कि शहद, नींबू का रस और रोज वॉटर। इन तीन चीजों को बराबर मात्रा में मिलाकर एक घोल तैयार कर लें। उसके बाद अपने पूरे चेहरे पर इस घोल को लगाकर हल्के हाथ से 5 मिनट तक चेहरे की मसाज करें। मसाज करने के बाद हल्के गुनगुने पानी के साथ अपना मुंह धो लें।
स्‍क्रबिंग- बेसन, हल्दी और टमाटर का रस
क्लीजिंग की तरह स्क्रबिंग भी चेहरे को साफ करने का काम करती है। क्लीजिंग जहां चेहरे की ऊपरी परत की सफाई करती है वहीं स्क्रबिंग करने से चेहरे के डीप पोर्स की सफाई होती है। चेहरे को नेचुरल क्लीन करने के बाद टमाटर और बेसन की मदद से चेहरे को स्क्रब करें। एक चम्मच बेसन में 1 टीस्पून हल्दी और टमाटर का रस मिलाएं। घोल तैयार होने के बाद 3 से 4 मिनट तक गोलाई में चेहरे की मसाज करते हुए चेहरे को स्क्रब करें। आप चाहें तो इस घोल को 2 से 3 मिनट तक चेहरे पर लगा भी रहने दें, उसके बाद चेहरे की मसाज करनी शुरु करें।

मसाज- ऐलोवेरा जेल
स्क्रबिंग के साथ मसाज के बाद सिंपल क्रीम की मदद से भी मसाज बहुत जरुरी है। इससे आपकी स्किन में शाइन आएगी साथ ही स्किन टाइटनिंग में भी आपको मदद मिलेगी। नेचुरल तरीके से चेहरे को मसाज देने के लिए ऐलोवेरा एक बेस्ट ऑप्शन है। इसके लिए आप 1 टेबलस्पून ऐलोवेरा जेल लें, उसे अपनी गर्दन, चेहरे और हाथ पर 5 से 7 मिनट तक मलते रहें। ऐलोवेरा जेल में मौजूद मॉइश्‍चराइजिंग और एंटी-ऑक्‍सीडेंट तत्व चेहरे को सॉफ्ट, स्पॉट फ्री और शाइनी बनाने का काम करते हैं।
फेसपैक- ड्राई/ऑयली स्किन
मसाज के बाद बारी आती है फेसपैक की। जिन महिलाओं की स्किन ऑयली है उनके लिए मुल्तानी मिट्टी और ड्राई स्किन वालों के लिए बेसन का फेस पैक बेस्ट रहता है। 1 टेबलस्पून मुल्तानी मिट्टी में 1 टीस्पून शहद और रोज वॉटर मिलाकर एक घोल तैयार कर लें। ध्यान रखें पैक बिल्कुल स्मूद तैयार होना चाहिए। इस पैक को ऑयली स्किन वाले 5 से 7 मिनट तक चेहरे पर लगाकर रखें।
बेसन का पैक बनाने के लिए एक कटोरी में 1 टेबलस्पून बेसन लें, उसमें 1 टीस्पून हल्दी, शहद और कच्चा दूध मिलाएं। पैक तैयार होने तुरंत बाद चेहरे पर लगा लें। 5 से 6 मिनट के बीच आपका पैक सूख जाएगा। सूखने के बाद हल्के हाथों से मसाज करके इसे चेहरे से रिमूव करें। आप चाहें तो पैक रिमूव करने के बाद भी ऐलोवेरा जेल अप्लाई कर सकते हैं। इससे आपका चेहरा और भी साफ और ग्लोइंग दिखेगा।