Saturday , August 2 2025 12:29 PM
Home / Sports / हॉन्गकॉन्ग के क्रिकेटर ने भारत से हार के बाद गर्लफ्रेंड को स्टेडियम में किया प्रपोज

हॉन्गकॉन्ग के क्रिकेटर ने भारत से हार के बाद गर्लफ्रेंड को स्टेडियम में किया प्रपोज


नई दिल्ली: हॉन्गकॉन्ग के बल्लेबाज किंचित शाह ने एशिया कप में भारत के खिलाफ मुकाबले के बाद अपनी गर्लफ्रेंड को स्टेडियम में ही प्रपोज कर दिया। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में बुधवार रात भारत-हॉन्गकॉन्ग आमने-सामने थे। 40 रन से मुकाबला अपने नाम कर टीम इंडिया सुपर-4 में पहुंच गई, लेकिन किंचित शाह को भी उनकी मंजिल मिल ही गई। मुंबई में पैदा हुए किंचित जब हॉन्गकॉन्ग आए, तब महज तीन महीने के थे। अपने पिता को क्रिकेट खेलता देख, 10 साल की उम्र में उन्होंने भी लेदर बॉल क्रिकेट में हिस्सा लेना शुरू कर दिया था।
गर्लफ्रेंड को किया सरप्राइज : चौथे नंबर पर आकर बल्लेबाजी करते हुए किंचित ने 28 गेंद में 30 रन बनाए। मैच खत्म होने के बाद वह सीधे स्टैंड्स की ओर चले गए, जहां उनकी गर्लफ्रेंड बैठकर मैच देख रहीं थीं। किंचित उनके पास पहुंचे और घुटनों पर बैठकर अपने प्यार का इजहार कर दिया। इस दृश्य को देखकर पूरी हॉन्गकॉन्ग टीम उत्साह से तालियां बजा रही थी। इस सीन को बिग स्क्रीन के जरिए कमेंटेटर गौतम गंभीर, संजय बांगड़ और शो होस्ट जतिन सप्रू भी देख रहे थे। हर कोई मंत्रमुग्ध रह गया।