Thursday , December 12 2024 10:42 AM
Home / Entertainment / हॉर्स राइडिंग और डाइविंग का खूब मजा करती दिखी केंडल जेनर

हॉर्स राइडिंग और डाइविंग का खूब मजा करती दिखी केंडल जेनर

16
लॉस एंजलिस: सुपर मॉडल केंडल जेनर ने पिछले दिनों फ्रैंड्स के साथ तुर्क और केकोस आइलैंड में हॉलिडे एन्जॉय किया। हॉलिडे के दौरान केंडल ने horse riding और समुद्र में डाइविंग का मजा भी लिया। riding करते हुए केंडल बेहद हॉट लग रही थीं।

बता दें कि उन्होंने ब्लैक टॉप और शॉर्ट्स पहन रखे थे। हॉलिडे एन्जॉय करती उनकी हाॅट तस्वीरें सोशल साइट पर खूब वायरल हो रही हैं। केंडल के साथ सिस्टर काइली और बॉयफ्रैंड रैपर टियागा भी एन्जॉय करते दिखे।

ब्लैक बिकनी में काइली ने टियागा के साथ बीच पर जमकर मस्ती की। केंडल ने एडवेंचर स्पोर्ट्स भी एन्जॉय किया। इस दौरान वे स्किन कलर की बिकिनी में गॉर्जियस लग रही थीं।