ब्रिटेन में रहने का खर्च दिनों-दिन बढ़ रहा है। इससे विदेशी छात्र परेशान हैं। यहां छात्रों के आवास बजट में 15% का इजाफा हुआ है। इसकी वजह बढ़ता किराया, विदेशी छात्रों की अधिक संख्या और प्रीमियम स्टूडेंट एकोमोडेशन (छात्र आवास) की बढ़ती मांग है। ग्रैंडिगहोम्स ने एक रिपोर्ट जारी की है, जिसमें बताया गया है कि सरकारी लोन रहने-खाने के बढ़ते खर्च के साथ तालमेल नहीं बैठा पा रहे हैं। ऐसी स्थिति में विदेशी छात्रों को मजबूरन अपने परिवारों से वित्तीय सहायता मांगनी पड़ रही है।
2024-25 के लिए पर्पस-बिल्ट स्टूडेंट हाउसिंग (पीबीएसए) का औसत किराया अब 13,595 पाउंड सालाना हो चुका है, जबकि 2022-23 में यही 11,500 पाउंड था। लंदन में छात्रों को सबसे अधिक किराया देना पड़ रहा है, जहां रेंट 1,211 पाउंड महीना है। दूसरी तरफ, उत्तरी आयरलैंड में रेंट 904 पाउंड महीना है। बढ़ती मांग और सीमित आपूर्ति की वजह से कीमतें बढ़ रही हैं, जिससे 59% छात्रों को किराया चुकाना मुश्किल हो रहा है और 61% को परिवार, दोस्तों या बैंकों से पैसे उधार लेने पड़ रहे हैं।
Home / Uncategorized / ब्रिटेन में आसमान छूने लगा घरों का किराया, छात्रों के लिए रहना मुश्किल, उधार लेकर भर रहे रेंट