
‘हाउसफुल 2’ और ‘दिल तो बच्चा है जी’ जैसी फिल्मों में नजर आईं एक्ट्रेस शाजान पदमसी ने शादी कर ली है। उन्होंने 5 जून को एक निजी समारोह में आशीष कनकिया के साथ सात फेरे लिए। आशीष पेशे से बिजनेसमैन हैं।
शाजान पदमसी की शादी में परिवार और रिश्तेदारों के अलावा करीबी दोस्त शामिल हुए थे। जहां अभी शाजान पदमसी और पति ने शादी की ऑफिशियल तस्वीरें रिलीज नहीं की हैं, वहीं सोशल मीडिया पर शादी के बाद उनकी पहली झलक जरूर सामने आई है।
7 जून को एक और जश्न, दो दिनों तक चला शादी का फंक्शन – शाजान पदमसी और आशीष कनकिया की शादी की जश्न दो दिनों तक चला था, जिसमें सबने खूब धमाल और मस्ती की। दूल्हा-दुल्हन यानी शाजान पदमसी और आशीष की जोड़ी खूब जम रही थी। सूत्रों के अनुसार, शादी के बाद का जश्न 7 जून को होगा।
नवंबर 2024 में सगाई, जनवरी 2025 में हुआ था रोका – शाजान पदमसी ने शादी के दिन आइवरी लहंगा पहना था, जिसमें वह कमाल लग रही थीं। वहीं दूल्हे राजा आशीष ने शेरवानी पहनी। शाजान और आशीष कनकिया की रोका सेरिमनी जनवरी 2025 में हुई थी, और तब एक्ट्रेस ने बेहद खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं।
आशीष कनकिया और ससुराल के लिए यह बोली थीं शाजान – ‘ईटाइम्स’ को दिए एक इंटरव्यू में शाजान ने बताया था कि वह पल उनके लिए कितना खास था। शाजान ने कहा था, ‘आशीष का परिवार इतना प्यारा है और मुझे इतने प्यार से स्वीकारा है कि विश्वास करना मुश्किल हो जाता है कि हम दोनों एक-दूसरे को सिर्फ दो साल से जानते हैं। यह बहुत ही खास दिन था। एक इंसान, जिसे मैं सबसे ज्यादा याद करती हूं, वह हैं मेरे पापा। काश वह मेरे साथ होते और मेरे साथ इस पल में शरीक होते। वह बहुत खुश होते और उन्हें गर्व होता।’
Home / Entertainment / Bollywood / ‘हाउसफुल 2’ एक्ट्रेस शाजान पदमसी ने गुपचुप की शादी, बिजनेसमैन आशीष कनकिया संग लिए सात फेरे
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website