Friday , January 16 2026 3:01 AM
Home / News / ईरान की तरफ बढ़ा अमेरिकी परमाणु एयरक्राफ्ट कैरियर कितना विनाशक, भारतीय व‍िक्रांत कहां टिकता है?

ईरान की तरफ बढ़ा अमेरिकी परमाणु एयरक्राफ्ट कैरियर कितना विनाशक, भारतीय व‍िक्रांत कहां टिकता है?


अमेरिका ने बुधवार को एयरक्राफ्ट कैरियर USS अब्राहम लिंकन कैरियर स्ट्राइक ग्रुप को मिडिल ईस्ट की तरफ रवाना कर दिया है। इससे ऐसी आशंका जताई जा रही है कि ईरान पर अब किसी भी वक्त हमला हो सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह एयरक्राफ्ट कैरियर लगातार आगे बढ़ रहा है और सामान्य क्रूजिंग स्पीड से मिडिल ईस्ट के पानी में पहुंचने में इसे कम से कम एक हफ्ता लगेगा। ये पिछले हफ्ते तक दक्षिण चीन सागर में फायर ड्रिल कर चीन को चुनौती दे रहा था और अब इसे मिडिल ईस्ट की तरफ रवाना कर दिया गया है।
USS अब्राहम लिंकन अमेरिका के सबसे विनाशक एयरक्राफ्ट कैरियर्स में से एक है, जो परमाणु ऊर्जा से संचालित होता है। इस दुनिया के सबसे ताकतवर एयरक्राफ्ट कैरियर माना जाता है। ये निमित्ज क्लास का हिस्सा है और इसके साथ पूरा एयरक्राफ्ट कैरियर स्ट्राइक ग्रुप चलता है, जिसमें गाइडेड मिलाइल क्रूजर, विध्वंसक जहाज, पनडुब्बियां और सप्लाई जहाज शामिल रहते हैं। ये सब मिलकर एक विशालकाय समुद्री बेड़ा बनाते हैं। इस एयरक्राफ्ट कैरियर की सबसे बड़ी शक्ति इसका एयर विंग है, जिससे F/A-18 सुपर हॉर्नेट लड़ाकू विमान, F-35 स्टील्थ फाइटर जेट, EA-18G ग्राउलर इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर एयरक्राफ्ट, E-2D हॉकआई सर्विलांस एयरक्राफ्ट और MH-60 सीहॉक हेलीकॉप्टर उड़ान भर सकते हैं। इन क्षमताओं के साथ ये एयरक्राफ्ट कैरियर जमीन, समुद्र और आकाश, कहीं भी युद्ध कर सकता है।
USS अब्राहम लिंकन एयरक्राफ्ट की कीमत क्या है? – अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस एयरक्राफ्ट कैरियर की कीमत करीब 4.5 अरब डॉलर से 5 अरब डॉलर के बीच है। हालांकि, लगातार रखरखाव, ऑपरेशन और रिफ्यूलिंग की वजह से कीमत लगातार बढ़ती रहती है। ये जहाज 333 मीटर लंबा है और एक लाख टन से ज्यादा विस्थापन क्षमता वाला है। इसमें दो परमाणु रिएक्टर लगे हैं, जिससे ये 20 से 25 सालों तक बिना ईंधन के समुद्र में चल सकता है। इसपर करीब 5000 सैनिक, एयरफोर्स के क्रू मेंबर्स, अत्याधुनिक रडार सिस्टम, एयर डिफेंस सिस्टम, मिसाइल सिस्टम, कमांड एंक कंट्रोल नेटवर्क तैनात रहते हैं, जिससे ये एक चलता फिरता किला बन जाता है।