Thursday , January 29 2026 8:14 PM
Home / Entertainment / Bollywood / अक्षय कुमार की बेटी नितारा ने मां ट्विंकल का मेकअप करके क्या हाल बना दिया

अक्षय कुमार की बेटी नितारा ने मां ट्विंकल का मेकअप करके क्या हाल बना दिया


लॉकडाउन के दौरान जहां कोरोना से बचने के लिए हर कोई अपने-अपने घरों में इस वक्त बंद है, वहीं सभी लोग अपने-अपने एंटरटेनमेंट का जरिया भी ढूंढ रहे हैं। सिलेब्रिटीज़ अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियो पोस्ट कर फैन्स को बता रहे हैं कि वह इस वक्त को कैसे बिता रहे हैं। ऐसे ही एक पोस्ट में अक्षय कुमार की बेटी का एक छुपा हुआ टैलंट सामने आया है।
यकीनन बच्चों की बोरियत दूर करने के लिए सिलेब्रिटीज़ को भी उतनी ही मेहनत करनी पड़ रही है, जितनी कि आम लोगों को। अक्षय कुमार की वाइफ और ऐक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना की जो तस्वीर सामने आई है उसे देखकर शायद कुछ और कहने की जरूरत नहीं।
वैसे अक्षय और ट्विंकल अपने बच्चों की तस्वीरें शेयर करने से बचते हैं और इस बार भी तस्वीर में बेटी नितारा का चेहरा बहुत थोड़ा सा नजर आ रहा है। ट्विंकल के चेहरे पर खूब सारा मेकअप है और उन्होंने बताया है कि उनका यह मेकओवर उनकी बेटी नितारा ने किया है।
इस तस्वीर के पोस्ट करने की देरी थी कि कॉमेंट्स और लाइट्स की लाइनें लग गईं। इंडस्ट्री के दोस्तों ने भी उनकी इस तस्वीर पर खूब मजे लिए। फिल्ममेकर होमी अदजानिया ने कहा, ‘मेकअप के बाद वाली तस्वीर कहां है, जो बच्ची ने किया है?’
आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा ने लिखा, ‘क्या खूब है, चेहरा सबसे बेहतर कैनवस है।’
पिछले दिनों ट्विंकल ने अपनी मां डिम्पल कपाड़िया और बेटी नितारा के साथ तीन जेनरेशन की तस्वीर शेयर की थी। ट्विंकल अक्सर सोशल मीडिया पर फैन्स के साथ पोस्ट से कनेक्ट रहा करती हैं।