
मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2025 के एलिमिनेटर मुकाबले में गुजरात टाइटंस को 20 रनों से हराया। हार्दिक पंड्या ने टीम के प्रदर्शन की सराहना की। जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी की। मुंबई इंडियंस क्वालिफायर 2 में पंजाब किंग्स से भिड़ेगी।
हार्दिक पंड्या ने मुंबई इंडियंस की जीत पर क्या कहा? (फोटो- नवभारतटाइम्स.कॉम) – मुल्लांपुर: मुंबई इंडियंस ने एक बार फिर दिखा दिया कि वे चैंपियन क्यों हैं। आईपीएल 2025 के एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई ने गुजरात टाइटंस को 20 रनों से हराया और क्वालिफायर 2 में जगह बनाई। इस मुकाबले में रनों की बारिश हुई। मुंबई के 228 रनों के बाद गुजरात ने भी 208 रन ठोक दिए। कप्तान हार्दिक पांड्या ने अपनी टीम की तारीफ की। उन्होंने कहा कि टीम ने सही समय पर अच्छा खेल दिखाया। अब MI का मुकाबला क्वालिफायर 2 में पंजाब किंग्स से होगा।
जसप्रीत बुमराह पर क्या बोले हार्दिक? – इस हाई स्कोरिंग मैच में जसप्रीत बुमराह ने 4 ओवर में 27 रन दिए। उन्होंने विस्फोटक बैटिंग कर रहे वॉशिंगटन सुंदर को सटीक यॉर्कर पर बोल्ड किया। जब उनसे पूछा गया कि वे बुमराह को गेंदबाजी के लिए कब बुलाते हैं, तो पांड्या ने मुस्कुराते हुए कहा, ‘यह बहुत आसान है। जब भी आपको लगे कि खेल हाथ से निकल रहा है, तो बस उसे ले आओ। जब आपके पास वह है तो यह एक लक्जरी है। यह मुंबई में घर की कीमतों जैसा है – वह उतने ही महंगे हैं।’
18वां ओवर बुमराह को क्यों दिया? – डेथ ओवर में जसप्रीत बुमराह का एक ही ओवर था। सभी को लगा कि वह 19वां ओवर डालेंगे लेकिन कप्तान हार्दिक उन्हें 18वें में लेकर आ गए। इसपर जब सवाल हुआ तो उन्होंने कहा- मैं बस स्कोरबोर्ड देख रहा था और मैंने सोचा कि अगर हम अंत में अतिरिक्त रन बचा सकते हैं, तो मुझे गेंदबाजों से गेंदबाजी करवानी चाहिए। यह महत्वपूर्ण था कि जस्सी आए और वह ओवर डाले ताकि अंतर लंबा हो जाए।’
डेब्यू में छाए जॉनी बेयरस्टो – रोहित और जॉनी बेयरस्टो ने मुंबई को इस मैच में विस्फोटक शुरुआत दिलाई। हार्दिक ने इसपर कहा- जॉनी ने जिस तरह से बल्लेबाजी की और शुरुआत की। हमारे लिए डेब्यू करते हुए, यह एक खास फ्रेंचाइजी है। आकर जिस तरह से उन्होंने खेला, वह शानदार था। रोहित ने भी अच्छा खेला। उन्होंने समय लिया और एक बार जब वे लय में आ गए, तो यह बहुत अच्छा था।’
Home / Sports / कब करवानी है बुमराह से बॉलिंग, कैसे फैसला करती है मुंबई इंडियंस? हार्दिक पंड्या ने चिट्ठा खोल दिया
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website