Monday , December 23 2024 8:21 PM
Home / Uncategorized / अंतरिक्ष से कैसे दिखी दुबई की बाढ़, नासा ने शेयर की यूएई में जल प्रलय के पहले और बाद की तस्वीरें

अंतरिक्ष से कैसे दिखी दुबई की बाढ़, नासा ने शेयर की यूएई में जल प्रलय के पहले और बाद की तस्वीरें


अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने मंगलवार को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई)के विभिन्न हिस्सों में हुई मूसलाधार बारिश के बाद बाढ़ वाले इलाकों की तस्वीरें जारी की हैं। नासा ने कहा है कि यह एक धीमी गति से चलने वाले तूफान था, जिसने खाड़ी देशों को तबाह कर दिया। कुछ शहरों में एक दिन में ही एक साल के बराबर बारिश हुई। इससे 19 अप्रैल को कुछ क्षेत्रों में बाढ़ आ गई। इस बारिश के बाद पहली बार लैंडसैट 9 (उपग्रह) इस क्षेत्र से गुजरा तो तस्वीरों में बाढ़ की स्थिति दिखाई दी।
खलीज टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, तस्वीरों में पानी की उपस्थिति नीले रंग के तौर पर दिख रही है। तस्वीरों में दुबई में बंदरगाह के दक्षिण में जेबल अली के औद्योगिक क्षेत्र में और पाम जेबल अली के दक्षिण में हरे रिसॉर्ट्स और पार्कों के पास बाढ़ देखी जा सकती है। नासा का लैंडसैट 9 उपग्रह मानव जीवन को बनाए रखने के लिए आवश्यक भूमि संसाधनों को समझने और उनके प्रबंधन की निगरानी करता है।
अबू धाबी के कई हिस्से भी पानी में डूबे – नासा की तस्वीरों से पता चलता है कि अबू धाबी के कई भी हिस्से भी जलमग्न हो गए। लैंडसैट 9 ने 3 अप्रैल और 19 अप्रैल को शहर और आसपास के क्षेत्र को दिखाया। 19 अप्रैल को शेख जायद रोड पर पानी देखा जा सकता है, जो दुबई और अबू धाबी से होकर गुजरने वाला एक प्रमुख मार्ग है। अबू धाबी के डाउनटाउन के दक्षिण-पूर्व में आवासीय क्षेत्रों, खलीफा सिटी और जायद सिटी में भी बाढ़ देखी जा सकती है।