Wednesday , November 19 2025 1:21 AM
Home / Video / आपकी कितनी पत्नियां हैं? एक करोड़ के इनामी रहे सीरियाई राष्ट्रपति से डोनाल्ड ट्रंप ने ये क्या पूछ लिया, वीडियो में देखें अहमद शरा का जवाब

आपकी कितनी पत्नियां हैं? एक करोड़ के इनामी रहे सीरियाई राष्ट्रपति से डोनाल्ड ट्रंप ने ये क्या पूछ लिया, वीडियो में देखें अहमद शरा का जवाब


डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को सीरिया के राष्ट्रपति अहमद अल-शरा से वॉइट हाउस में मुलाकात की। इस दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति ने शरा को एक खास परफ्यूम की शीशी भेंट की तो मौके पर उनकी पत्नी के बारे में भी पूछ लिया।
सीरिया के राष्ट्रपति अहमद अल-शरा ने सोमवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से वॉइट हाउस में मुलाकात की थी। यह 8 दशक में पहली बार किसी सीरियाई राष्ट्रप्रमुख का अमेरिका दौरा था। 1946 में सीरिया की आजादी के बाद ऐसा करने वाले शरा पहले राष्ट्रपति बन गए हैं। कभी अमेरिका की नजर में 1 करोड़ डॉलर के इनामी आतंकवादी रहे शरा की राष्ट्रपति ट्रंप ने वॉइट हाउस में मेजबानी की। वॉइट हाउस में बैठक के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने सीरियाई राष्ट्रपति अहमद अल-शरा से एक हैरान करने वाला सवाल पूछ लिया, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है।
शरा की पत्नी को लेकर पूछा सवाल – ट्रंप ने 43 वर्षीय सीरियाई राष्ट्रपति को ओवल ऑफिस में स्वागत किया। इस खास मौके पर ट्रंप ने शरा को परफ्यूम की एक शीशी भेंट की। इसके बाद ट्रंप ने हंसते हुए शरा से कहा, ‘यह परफ्यूम पुरुषों के लिए है।’ उन्होंने सीरियाई राष्ट्रपति पर परफ्यूम छिड़का और कहा, यह सबसे अच्छी खुशबू है। ट्रंप ने इसके बाद मजाक करते हुए कहा, ‘दूसरा (परफ्यूम) आपकी पत्नी के लिए है। आपकी कितनी पत्नियां हैं?’
शरा ने जवाब दिया और बताया कि उनकी एक ही पत्नी है। ट्रंप ने उनकी बांह थपथपाते हुए कहा, ‘तुम लोगों के साथ तो मुझे पता ही नहीं चलता।’ इस हल्के फुल्के माहौल में शरा ने भी पलटवार किया और ट्रंप से पूछा कि उनकी कितनी पत्नियां हैं। इस पर ट्रंप ने जवाब दिया, उफ, अभी तो एक है। इसके बाद वहां मौजूद सभी लोग हंसने लगे।
ट्रंप ने की शरा की तारीफ – सीरियाई राष्ट्रपति से मुलाकात के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में अहमद शरा की तारीफ की। उन्होंने लिखा, सीरिया के नए राष्ट्रपति अहमद हुसैन अल-शरा के साथ समय बिताना सम्मान की बात थी। हमने मध्य पूर्व में शांति की सभी जटिलताओं पर चर्चा की, जिसके वे एक प्रमुख समर्थक हैं। ट्रंप ने आगे भी मुलाकात का संकेत दिया और कहा, मैं फिर से मिलने और बात करने के लिए उत्सुक हूं। हर कोई मध्य पूर्व में हो रहे महान चमत्कार के बारे में बात कर रहा है। एक स्थिर और सफल सीरिया का होना इस क्षेत्र के सभी देशों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।
अहमद अल-शरा ने पिछले साल दिसम्बर में सीरिया के तत्कालीन राष्ट्रपति को सत्ता से हटा दिया था। असद को देश छोड़कर रूस में शरण लेनी पड़ी थी। इसके बाद से ही शरा सीरिया का नेतृत्व कर रहे हैं। इसी साल जुलाई में अमेरिका ने शरा के सशस्त्र संगठन हयात तहरीर-अल-शाम को अमेरिकी आतंकवाद की सूची से हटा दिया था। इसके साथ ही शरा पर युद्ध अपराधों के लिए रखा गया 1 करोड़ डॉलर का इनाम भी हटा दिया था।