Wednesday , September 18 2024 2:30 AM
Home / Entertainment / Bollywood / हर चीज का लुत्फ उठाते हैं ऋतिक रोशन

हर चीज का लुत्फ उठाते हैं ऋतिक रोशन

Ritik
नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन इन दिनों अपनी फ़िल्म को लेकर काफी चर्चा बटोर रहे है। उनका कहना है कि वह हर चीज का लुत्फ उठाते हैं। ऋतिक इन दिनों काफी व्यस्त हैं और अपनी प्रतिबद्धताओं को पूरा करने की कोशिश कर रहे हैं। वह फिल्म ‘काबिल’ की शूटिंग, फिल्म ‘मोहन जोदाड़ो’ के प्रमोशन से लेकर आईफा की तैयारियों में व्यस्त हैं।

ऋतिक को दिन भर की व्यस्तताओं के बावजूद स्वयं के लिए कम ही समय मिल पाता है। फिल्म ‘काबिल’ में उनका किरदार काफी चुनौतीपूर्ण है, आईफा में लोगों को उनकी परफॉर्मेस का भी इंतजार है। ऋतिक ने कहा,”मैं हर चीज का लुत्फ उठाता हूं। मुझे अपना काम पसंद है। समस्याएं, दर्द, जीवन में उतार-चढ़ाव सभी कुछ अच्छा लगता है। वास्तव में मेरा काम अलग तरह की ऊंचाइयों पर ले जाता है।”