Tuesday , July 1 2025 12:03 PM
Home / Entertainment / Bollywood / ‘सुपर 30’ और ‘वॉर’ की सफलता पर बोले रितिक रोशन – यह साल मेरे लिए खास रहा

‘सुपर 30’ और ‘वॉर’ की सफलता पर बोले रितिक रोशन – यह साल मेरे लिए खास रहा


रितिक रोशन (Hrithik Roshan) इन दिनों अपनी पिछली दोनों रिलीज की सफलता का आनंद ले रहे हैं, जो न केवल दर्शकों के बीच हिट रही है, बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी सफलता का स्वाद चखने में सफल रही हैं और हाल ही में एक इंटरव्यू में, रितिक ने इसी पर अपने विचार साझा किए है।साल 2019 रितिक रोशन के लिए काफी अच्छा रहा है जहां सबसे पहले समीक्षकों द्वारा प्रशंसित ‘सुपर 30’ (super 30) ने दर्शकों के दिलों को जीत लिया था, वही वॉर (war) में रितिक के अविश्वसनीय ट्रांस्फोर्मेशन और दमदार एक्शन अवतार ने सभी के होश उड़ा दिए है।
इस साल दो अलग-अलग शैली में जनता से मुखातिब होने वाले रितिक कहते हैं, ‘व्यावसायिक रूप से, यह मेरे लिए बहुत खास साल रहा है। दोनों ही सफलताएँ बेजद सशक्त रही हैं। इसने मुझे मेरी प्रवृत्ति का पालन करने और कड़ी मेहनत करने के लिए प्रोत्साहित किया है।’रितिक रोशन ने आगे साझा करते हुए कहा, ‘यह सफलता मेरे लिए सबसे प्यारी रही है। जैसा कि एक्शन फिल्मों और मेरे लिए स्वर्ग में बनाया गया एक मैच है, मुझे इस पर भी विश्वास करना अच्छा लगता है क्योंकि यह वह शैली है जिसका मैं सबसे अधिक आनंद लेता हूं।’