मुंबई: बाॅलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन की नई फिल्म ‘मोहनजो दाड़ो’ 11 अगस्त 2016 को रिलीज हुई है। हाल ही में ऋतिक अपनी फिल्म ‘मोहनजो दाड़ो’ को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। क्योंकि इस हफ्ते ‘मोहनजो दाड़ो’ और ‘रुस्तम’ दोनों फिल्में एक साथ रिलीज हुई हैं।
आपको बता दें कि फिल्म रिलीज होने के बाद सुजैन फिल्म देखने के लिए मुंबई के एक थिएटर में पहुंची आैर उनका बेटा भी साथ था। लेकिन सुजैन मीडिया से नहीं बच पाईं और थिएटर के बाहर कैमरों में कैद हो गई। सुजैन ने यह नहीं बताया कि वह कौन-सी फिल्म देखने गई थी। सूत्रो कि माने तो सुजैन अपने बेटे के सेथ उसके पापा की ही फिल्म देखने गई होंगीं, क्योंकि बच्चों के लिए पापा ही रियल लाइफ हीरो होते हैं।
गौरतलब है कि ऋतिक और सुजैन का रिश्ता कुछ महीने पहले टूट गया था। लेकिन तलाक होने के बाद भी इन दोनों को अपने बच्चों के साथ छुट्टियां मनाते कई बार देखा गया है।