Thursday , March 13 2025 12:58 PM
Home / Off- Beat / डिलीवरी ब्वॉय ने लिफ्ट में की ऐसी हरकत, वीडियो देख लोग हो रहे शर्मसार
Food delivery guy fired after being caught eating customer’s food in elevator

Food delivery guy fired after being caught eating customer’s food in elevator

Posted by Shanghaiist on Saturday, August 18, 2018

डिलीवरी ब्वॉय ने लिफ्ट में की ऐसी हरकत, वीडियो देख लोग हो रहे शर्मसार


बीजिंगः चीन के शिहुई शहर में एक डिलीवरी ब्वॉय ने एेसी हरकत की जिससे उनके पेश से जुड़े लोग शर्मसार हो रहे हैं। वीडियो देखकर लोगों का गुस्सा भी भड़क रहा है। चीन के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Weibo पर ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक फूड डिलीवरी ब्वॉय लिफ्ट में कस्टमर के लिए खाना ले जा रहा है।इस दौरान वह खाना खोल कर उसमें मुंह मारने लगता है। लिफ्ट रुकने तक वह मजे से खाना खाता रहता है। उसकी ये हरकत CCTV कैमरे में कैद हो गई। फुटेज में देखा जा सकता है कि डिलीवरी ब्वॉय लिफ्ट में पॉलिथिन से खाना निकालता है और खाने लगता है।
Shanghaiist की खबर के मुताबिक, चीन की पॉपुलर फूट डिलीवरी एप मीटुआन ने वीडियो वायरल होने के बाद डिलीवरी ब्वॉय को निकाल दिया है। Shanghaiist ने शनिवार को ये वीडियो फेसबुक पर पोस्ट किया था।अब तक इस वीडियो के 2 लाख व्यूज हो चुके हैं व 600 से ज्यादा शेयर्स मिल चुके हैं। इस वीडियो को देखकर लोग काफी गुस्से में हैं। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है। पिछले साल एक डिलीवरी ब्वॉय ने कस्टमर का सूप पी लिया था और यूरीन भरकर दे दिया था।