मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री हुमा कुरैशी अपनी आने वाली फिल्म ‘दोबारा’ में अपने भाई साकिब सलीम के साथ काम करती नजर आएंगी। हुमा कुरैशी हॉलीवुड फिल्म ‘ऑक्युलस’ के हिंदी रीमेक ‘दोबारा’ करती नजर आएगी। वर्ष 2013 में प्रदर्शित हुई ‘ऑक्यूलस’ असाधारण गतिविधि से जूझ रहे भाई-बहन की कहानी पर आधारित है। साकिब और हुमा करेन गिलेन और बेंट्रन थ्वेट्स द्वारा निभाई गई भूमिकाएं निभाएंगे।
उनका कहना है कि अच्छी सामग्री, व्यापक दर्शकों तक पहुंचने में मदद करती है। उन्होंने कहा कि फिल्मों के रीमेक हमेशा बनते रहेंगे, चाहे वह हॉलीवुड फिल्म से हिंदी फिल्म का रीमेक हो या दक्षिण की फिल्म का कोई और। ‘दोबारा’इस साल सितंबर में रिलीज होगी।