Wednesday , October 15 2025 2:24 PM
Home / Entertainment / Bollywood / छुप-छुप कर युवराज की जासूसी करती है पत्नी हेजल, युवी ने बताया अबनॉर्मल

छुप-छुप कर युवराज की जासूसी करती है पत्नी हेजल, युवी ने बताया अबनॉर्मल


मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रैस हेजल कीच और क्रिकेटर युवराज सिंह पिछले साल शादी के बंधन में बंधे हैं। फिलहाल हेजल और युवराज इन दिनों वेस्टइंडीज में हैं, जहां भारत और वेस्टइंडीज के बीच मैच चल रहा है।
हेजल वहां अपने पति युवराज का पीछा कर रही हैं। वह वहां पर काफी मस्ती करते हुए भी नजर आ रही है।
दरअसल, हेजल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर की है, जिसमें वह खुद को स्टेसी स्टॉकर बता रही हैं और वह युवराज का पीछा करते-करते के उसके पास पहुंच जाती हैं।
बता दें कि वहां जाकर वह युवराज को परेशान करने लगती हैं और इसके बाद युवराज हेजल को चिड़ाते हुए कहते हैं कि अबनॉर्मल लोगों को यहां आने की एंट्री नहीं है।
हेजल, युवराज से कहती हैं कि हम दोस्त हैं ना। हेजल वेस्ट इंडीज में दूसरे क्रिकेटर्स की पत्नियों के साथ भी बहुत एन्जॉय करती हुई नजर आ रही है।