बॉलीवुड फिल्म अभिनेता शाहरुख खान का कहना है कि उन्होंने अभी तक ‘दंगल’ नहीं देखी है लेकिन उन्होंने आमिर खान से वादा किया है कि वह जल्द ही फिल्म देखेंगे। शाहरुख इस समय अपनी आने वाली फिल्म ‘रईस’ के प्रचार में व्यस्त हैं।
अपने प्रशंसकों के साथ एक ट्वीटर बातचीत के दौरान ‘दंगल’ देखने के बारे में सवाल पूछे जाने पर शाहरुख ने जवाब दिया, ‘‘काम के सिलसिले में व्यस्त हूं एेसे में अभी तक फिल्म नहीं देख पाया हूं। छुट्टी के दिन जल्द ही फिल्म देखने का आमिर से वादा किया है।’’
‘दंगल’ बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित हुयी है। अपनी अगली फिल्म ‘रईस’ में शाहरूख खान, नवाजुद्दीन सिद्दकी और पाकिस्तानी अभिनेत्री माहिरा खान के साथ नजर आएंगे। अपने सह-कलाकार के बारे में बात करते हुये शाहरूख ने लिखा, ‘‘एक अभिनेता के रूप में नवाज भाई एक रत्न हैं और उनके साथ काम करने में बहुत मजा आया।’’ राहुल ढोलकिया निर्देशित फिल्म ‘रईस’ 25 जनवरी को सिनेमा घरों में प्रदर्शित हो रही है। उसी दिन रितिक रोशन की ‘काबिल’ भी प्रदर्शित होगी। पहले माना जा रहा था कि यह फिल्म 26 जनवरी को प्रदर्शित होगी।