
मुंबई: बॉलीवुड एक्टर इरफान खान ने हाल ही में एक बड़ा खुलासा किया है। दरअसल इन दिनों दुनियाभर के फिल्मी सितारे अपने साथ हुए यौन शोषण की घटनाओं को खुलकर सामने ला रहे हैं। इरफान ने अपनी फिल्म ‘करीब करीब सिंगल’ के सॉन्ग लॉन्च के मौके पर बड़ा खुलासा किया। पत्रकारों से बात करते हुए इरफान ने कहा कि शुरुआती दिनों में काम पाने के लिए उन्हें भी कई लोगों से कॉम्प्रोमाइज़ करने ऑफर मिले थे, लेकिन उन्होंने मना कर दिया। इरफान हॉलीवुड के हार्वे वाइनस्टीन यौन शोषण प्रकरण पर बात कर रहे थे।
अभिनेता ने कहा, “मुझे भी सेक्स के लिए कई बार औरतों के साथ-साथ मर्दों की ओर से ऑफर मिले। यह बहुत लोगों के साथ होता है। ये चीज़ हर इंडस्ट्री में होती है। सिर्फ बॉलीवुड और हॉलीवुड की बात नहीं है।”
Home / Entertainment / Bollywood / मुझे भी सैक्स के लिए औरतों के साथ-साथ मर्दों से ऑफर मिले: इरफान खान
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website