टीम इंडिया के अनुभवी स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर एक बार फिर से चर्चा में हैं। हाल ही में चहल एक पॉडकास्ट में गए, जहां उन्होंने एक्स वाइफ धनश्री वर्मा से तलाक के साथ मौजूदा समय में आरजे महवश के साथ उनका क्या रिश्ता है, इन चीजों पर खुलकर अपनी बात रखी। पिछले कुछ महीने से आरजे महवश लगातार चहल के साथ स्पॉट की जाती रही हैं। ऐसे में कथित रूप से यह कहा जाने लगा कि चहल और महवश दोनों रिलेशनशिप में हैं। हालांकि, अब भारतीय क्रिकेटर ने खुद ही महवश के साथ अपने रिश्ते पर चुप्पी तोड़ी है।
पॉडकास्ट में युजवेंद्र चहल से महवश के साथ अफेयर के बारे में पूछा गया। इसके जवाब में उन्होंने कहा, ‘नहीं, ऐसा कुछ नहीं, लेकिन लोग जो सोचना चाहे सोच सकते हैं।’ ऐसे में चहल के इस कबूलनामे से फिलहाल महवश के साथ उनके रिलेशनशिप की अफवाह थम गई है। बता दें कि खुद आरजे महवश भी कई बार चहल के साथ अपने रिश्तों को लेकर सफाई दे चुकी हैं।
दूसरी बार प्यार में पड़ना चाहते हैं – महवश के साथ रिलेशनशिप पर जवाब देने के बाद चहल से दोबारा प्यार में पड़ने को लेकर पूछा गया। इस पर रिएक्ट करते हुए चहल ने कहा, ‘इसमें मुझे समय लगेगा। मुझे खुद को संभालने की जरूरत है। मुझे दोबारा प्यार में पड़ने से डर नहीं लगता है, लेकिन मैं उस इंसान को खोने से डरता हूं, जिनसे पूरे दिल से जुड़ जाता हूं। इस वजह से मुझे अभी थोड़ा और समय चाहिए।’
Home / Sports / दोबारा प्यार में पड़ने से डर नहीं लगता! आरजे महवश के संग रिलेशनशिप पर युजवेंद्र चहल ने तोड़ी चुप्पी