Tuesday , July 1 2025 2:27 PM
Home / Entertainment / Bollywood / मुझे अपनी मां की फिल्में देखना पसंद नहीं था: अभिषेक बच्चन

मुझे अपनी मां की फिल्में देखना पसंद नहीं था: अभिषेक बच्चन


बॉलीवुड एक्टर अभि‍षेक बच्चन हाल ही में इंडिया टुडे कॉन्क्लेव ईस्ट 2018 में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने बताया कि वे अपने पिता अमिताभ और मां जया भादुड़ी की फिल्‍मों के बारे में क्‍या सोचते हैं। अभ‍िषेक ने कहा कि बचपन में वे अपनी मां की फिल्‍में ये सोचकर देखते थे कि ये उनकी मां हैं, जबकि पिता की फिल्‍में वे अमिताभ के फैन के रूप में देखते थे। उन्‍हें अपनी मां की फिल्‍में बचपन में देखना पसंद नहीं था। उन्‍होंने उनकी फिल्‍म तब देखी, जब वे एक्‍ट‍िंग की ट्रेनिंग ले रहे थे। उन्‍होंने कहा कि उनकी बहन श्‍वेता मां को रोता देख रोने लगती थी, तब उनकी मां कमरे में ये सोचकर आती कि वे उससे झगड़ा कर रहे हैं।
अभिषेक ने कहा, “जब मैं अपना करियर शुरू कर रहा था, तब लोगों ने मेरे प्रति उस परिवार से होने के कारण समर्पण दिखाया, जिसमें मैं जन्मा हूं। मुझे इसके कारण काफी प्र‍िवलेज मिला। आलोचना होने पर मुझे अपने पेरेंट्स के लिए बुरा लगता है। मैं ये तो तय नहीं कर सकता था कि मैं कहां जन्मूंगा। मैं खुद को अपने पेरेंट्स के बराबर टैलेंटेड नहीं बनाने जा रहा हूं।”