Thursday , December 12 2024 10:32 AM
Home / Off- Beat / अस्पताल में Nursing Assistants की जगह मिलेगे Robots, देख चौंक न जाना

अस्पताल में Nursing Assistants की जगह मिलेगे Robots, देख चौंक न जाना

17
इस बार अगर आप अस्पताल जाएं और वहां बतौर नर्सिंग असिस्टेंट robot को देख चौंकिएगा मत क्योंकि वैज्ञानिकों ने इस काम के लिए रोबोट बनाया है। रोबोट के नाम से ही समझ आ जाता है कि यह कामों को आसान करेगा।

अब वैज्ञानिकों ने एक ऐसा रोबोट बनाया है तो बतौर नर्सिंग असिस्टेंट अस्पताल में काम करेगा। वैज्ञानिकों ने रोबोट को मनुष्यों वाले हर काम की ट्रेनिंग दी है।
इटली के पॉलिटेक्नीको डि मिलानो की एलेना डि मॉमी और उनके सहयोगियों द्वारा किये गये अनुसंधान में इस बात के संकेत मिलते हैं कि सर्जरी और अन्य महत्वपूर्ण अवसरों पर इंसान और रोबोट प्रभावी तरीके से अपनी क्रियाओं को समन्वित कर सकते हैं।
शोधकर्ताओं ने कहा कि रोबोट के आने से काम के गुणवत्ता में सुधार होगा और गलती की संभावना कम हो जाएगी।