Tuesday , October 14 2025 9:01 PM
Home / Entertainment / ‘मुझे लड़कियां पसंद हैं… अब जाकर हुआ एहसास’, दो बार ऑस्‍कर जीत चुकी 22 साल की बिली एलीश ने कही दिल की बात

‘मुझे लड़कियां पसंद हैं… अब जाकर हुआ एहसास’, दो बार ऑस्‍कर जीत चुकी 22 साल की बिली एलीश ने कही दिल की बात


अमेरिकी सिंगर बिली एलीश के नाम से आप जरूर वाकिफ होंगे। महज 22 साल की बिली, दो-दो ऑस्‍कर अवॉर्ड जीत चुकी हैं। वह नौ ग्रैमी अवॉर्ड जीत चुकी हैं। उनके नाम दो गिनीज बुक ऑफ वर्ल्‍ड रिकॉर्ड्स भी है। इस महीने की शुरुआत में बिली एलीश ने कोचेला म्यूजिक वैली फेस्टिवल में अपनी दमदार परफॉर्मेंस से सबको दीवाना बना दिया। लेकिन इस दौरान कुछ ऐसा भी हुआ, जिसे देख सब चौंक गए। बिली एलीश ने स्‍टेज पर यूट्यूबर क्वेनलिन ब्लैकवेल को सरेआम चूम लिया। इसके बाद से ही बिली की सेक्‍सुएलिटी फैंस के बीच चर्चा का विषय है। बहरहाल, अब सिंगर ने खुद ही यह साफ कर दिया है कि उन्‍हें लड़के नहीं, बल्‍क‍ि लड़कियां पसंद हैं।
ब‍िली एलीश जल्‍द ही अपना नया गाना ‘लंच’ रिलीज करने वाली हैं। कोचेला में स्‍टेज से उन्‍होंने फैंस को इस गाने का टीजर सुनाया था। हालांकि, गाने के बोल सुनकर ही लोगों ने यह अंदाजा लगाना शुरू कर दिया था कि बिली एलीश को लड़कियां पसंद हैं, क्‍योंकि वह इस गाने में कहती हैं, ‘मैं उस लड़की को लंच में खा सकती हूं, हां… वह मेरी जीभ पर नाचती है, उसका स्वाद ऐसा है जैसे ये वो ही है, जिससे मेरा दिल कभी नहीं भरेगा।’
ब‍िली एलीश ने सेक्‍सुएलिटी पर कही दो टूक बात – जाहिर तौर पर बिली एलीश का यह गाना महिलाओं के साथ प्यार करने की बात करता है। अब ‘रोलिंग स्‍टोन’ को दिए नए इंटव्‍यू में इस पर बात करते हुए वह कहती हैं, ‘यह गाना असल में उस एक चीज का हिस्सा था, जिसने मुझे वह बनाया, जो मैं वाकई हूं। मैंने इसके कुछ बोल हालांकि, तब लिखे थे, जब मैं किसी लड़की के साथ रिश्‍ते में नहीं थी। मैं जीवनभर लड़कियों से ही प्यार करती रही हूं, लेकिन मैं इसे समझ नहीं पाई। पिछले साल मुझे यह एहसास हुआ कि मैं कौन हूं।’
बिली एलीश ने मास्‍टरबेशन को बताया ‘खुद की खोज’ – ‘बार्बी’ फिल्‍म के गाने ‘व्हाट वाज आई मेड फॉर?’ के लिए ऑस्कर जीतने वाली ब‍िली कहती हैं कि उन्‍हें लड़कियों के साथ शारीरिक संबंध बनाना बहुत पसंद है। वह हस्तमैथुन को ‘खुद की खोज’ से जोड़कर देखती हैं। बिली एलीश कहती हैं, ‘जब मैं यह करती हूं तो सही मायने में मैं अपने शरीर के साथ एक गहरा संबंध बनाती हूं। यह मेरे शरीर के लिए मेरा ऐसा प्यार है, जो मैंने पहले कभी महसूस नहीं किया था।’